Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंकभी NC की रीढ़ थे Devender Singh Rana, Omar Abdullah, Farooq Abdullah...

कभी NC की रीढ़ थे Devender Singh Rana, Omar Abdullah, Farooq Abdullah से मतभेद के बाद ली थी BJP की सदस्यता; पढ़ें रिपोर्ट

Date:

Related stories

Bengaluru को ‘Silicon Valley’ बनाने वाले SM Krishna के निधन पर मातम! BJP, Congress नेताओं ने भीगी आंखों से दी श्रद्धांजलि

SM Krishna: बेंगलुरु (Bengaluru) को आज गर्व से 'Silicon Valley' कहते हैं। पर क्या आपको पता है कर्नाटन की राजधानी को 'सिलिकॉन वैली' बनाने का श्रेय किसे जाता है? तो चलिए सब कुछ विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं।

Sonia Gandhi: George Soros प्रकरण में घिरी Congress! MP Nishikant Dubey, Giriraj Singh ने उठाए सवाल; SP-RJD ने साधा निशाना

Sonia Gandhi: आज यानी 9 दिसंबर के दिन लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक हंगामा मचा है। दोनों सदनों की कार्यवाही प्रभावित चल रही है। इसकी वजह है अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस (George Soros) का नाम उठना।

Bangladesh Violence: हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े सवाल को अनसुना कर गए Farooq Abdullah! जानें क्यों किया PM Modi का जिक्र?

Bangladesh Violence: हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का दौर जारी है। बांग्लादेश में कंटरपंथियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे इस कृत्य की भर्त्सना जोरों पर है। भारत की ओर से भी विदेश मंत्रालय लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठ रहा है।

Devender Singh Rana: जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया है। उनके निधन के बाद जम्मू के अलावा कश्मीर संभाग में शोक पसरा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) खुद अपने साथी रहे देवेंद्र सिंह राणा (Devender Singh Rana) के निधन से बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर अपने भाव भी व्यक्त किए हैं।

देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद उनके रीजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। उनकी सियासत से जुड़े दिलचस्प किस्से ढूंढ़े जा रहे हैं ताकि लोग उनके बारे में और ज्यादा जान सकें। ऐसे में आइए हम आपको देवेंद्र सिंह से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताते हैं कि कैसे वो कभी जम्मू में फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) का रीढ़ हुआ करते थे? फिर बाद में उन्होंने सीएम उमर अब्दुल्ला और फारुक अब्दुल्ला से मतभेद के बाद NC की कमान छोड़ BJP का दामन थाम लिया।

कभी NC की रीढ़ थे Devender Singh Rana!

जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेताओं में सुमार रहे नगरोटा विधायक देवेंद्र सिंह राणा (Devender Singh Rana) का निधन हो गया है। देवेन्द्र राणा अभी 2024 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर नगरोटा से विधानसभा का चुनाव जीते थे जिसको लेकर खूब चर्चा हुई थी। बीजेपी में शामिल होने से पहले देवेन्द्र जम्मू संभाग में फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) का रीढ़ हुआ करते थे। उन्होंने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के टिकट पर जीत हासिल की थी।

जानकारी के मुकताबिक देवेन्द्र राणा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के शीर्ष नेतृत्व के बीच वर्ष 2021 के अंत तक जम्‍मू के हितों को लेकर कई मतभेद हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने साथी सुरजीत सिंह स्‍लाथिया के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) से इस्‍तीफा दे दिया और BJP की सदस्यता ले ली। देवेन्द्र राणा के इस कदम के बाद NC जम्मू संभाग में लागातर कमजोर होती गई और पार्टी को इस विधानसभा चुनाव में जम्मू संभाग से आधा दर्जन से भी कम सीटें बड़ी मशक्कत के बाद मिलीं।

CM Omar Abdullah ने जताया शोक

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के भाई और जम्मू की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेन्द्र राणा (Devender Singh Rana) के निधन पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शोक जताया है। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “कल देर रात की भयानक खबर वास्तव में कम नहीं हो रही है। मैं जानता हूं कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच मतभेद रहे हैं, देवेन्द्र, लेकिन मैं उन मौज-मस्ती के पलों पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करता हूं जो हमने एक साथ बिताए थे। आपको बहुत जल्द हमसे छीन लिया गया। आपकी आत्मा को शांति मिले डीएसआर (DSR)। मैं आपके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द ढूंढने में संघर्ष कर रहा हूं।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories