Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंDevendra Fadnavis के नाम का ऐलान होने के बाद भी Mahayuti में...

Devendra Fadnavis के नाम का ऐलान होने के बाद भी Mahayuti में तकरार! Eknath Shinde ने डिप्टी CM पर नही खोला पत्ता; अब आगे क्या

Date:

Related stories

Devendra Fadnavis: मुख्यमंत्री पद कितना अहम होता है, ये समझने के लिए महाराष्ट्र की राजनीति में चली उठा-पटक पर्याप्त है। हालांकि, अब अंतत: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (New CM of Maharashtra) को लेकर चल रही कयासबाजी पर विराम लग चुका है। देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आगामी कल यानी 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री के पद व गोपनियता की शपथ लेंगे। सीएम पद के लिए देवेन्द्र फडणवीस के नाम का ऐलान होने के बाद भी एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद को लेकर पत्ता नहीं खोला है। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के इस कदम के बाद महायुति (Mahayuti) में तकरार बरकरार रहने की बात कही जा रही है।

Devendra Fadnavis के नाम का ऐलान होने के बाद भी Eknath Shinde ने नही खोला पत्ता!

एकनाथ शिंदे ने आज देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम का ऐलान होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख किया। उनसे जब ये पूछा गया कि क्या वो भी अजित पवार के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे? इसका जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि “शाम तक इंतजार कीजिए।” इसके बाद अजित पवार (Ajit Pawar) ने हांस्य भरे अंदाज में कहा कि “शाम तक इनको समझ में आएगा। मैं तो शपथ लूंगा, मैं नहीं इंतजार करूंगा।” एकनाथ शिंदे ने फिर चुटकी लेते हुए कहा कि “दादा (Ajit Pawar) को शाम और सुबह के समय शपथ लेने का अनुभव है।”

देवेन्द्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को लेकर किया बड़ा खुलासा!

देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि “नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा। हम शाम तक तय करेंगे कि कल कौन शपथ लेगा। कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें। मुझे पूरा विश्वास है कि वह (Eknath Shinde) हमारे साथ रहेंगे। हम महाराष्ट्र के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे।”

महायुति विधायक दल के नेता चुने गए देवेन्द्र फडणवीस ने ये भी कहा कि ”शिवसेना के अध्यक्ष और शिव सेना के विधायक दल के प्रमुख के रूप में एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है। इसके साथ ही, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता अजीत पवार ने भी ऐसा ही पत्र दिया है। जो निर्दलीय विधायक हमारे साथ हैं, उन सभी ने राज्यपाल को पत्र सौंपा है।”

Maharashtra की राजनीति में अब आगे क्या?

मुख्यमंत्री पद के लिए देवेन्द्र फडणवीस के नाम का ऐलान होने के बाद कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में अब आगे क्या होगा? बता दें कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। यहां कब क्या होगा इसका आंकलन कर पाना बेहद मुश्किल है। हालांकि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि आगामी कल पहले देवेन्द्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ हो सकता है। फिर विभागों का बंटवारा इत्यादी पर चर्चा संभव है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories