गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होमख़ास खबरेंDK Shivakumar: पार्टी प्रेसिडेंट होने के नाते मुझे अपनी लिमिट..' डीके शिवकुमार...

DK Shivakumar: पार्टी प्रेसिडेंट होने के नाते मुझे अपनी लिमिट..’ डीके शिवकुमार कब बनेंगे सीएम, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग में हुई महत्वपूर्ण डील! जानें अंदर की बात

Date:

Related stories

DK Shivakumar: बीते कई दिनों से कर्नाटक की राजनीति गरमाई हुई थी। बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच सीएम पद को लेकर लगातार तनातनी जारी थी। जिसने कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रखी थी। वहीं अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बीते दिन दोनों नेताओं के बीच ब्रेकफास्ट मीटिंग हुई। माना जा रहा है कि इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच एक करार हुआ है। इस मीटिंग के बाद खुद डीके शिवकुमार मीडिया के सामने और इसे लेकर अहम जानकारी प्रदान की है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद क्या बोले DK Shivakumar

मीटिंग के बाद डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मुझमें और सीएम में कोई फ़र्क नहीं है। पार्टी प्रेसिडेंट होने के नाते, मुझे अपनी लिमिट पता है। मैंने कहीं भी सीएम के साथ कोई कमेंट या अलग राय नहीं बताई है।

हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। कर्नाटक के लोगों की बहुत सारी उम्मीदें हैं, और हम उनके लिए काम करने के लिए कमिटेड हैं। हमारा मकसद 2028 और 2029 है, और हम इसके लिए काम कर रहे हैं। CM और मैं एक स्ट्रेटेजी बनाएंगे। हम अलग-अलग मुद्दों पर एक ऑल-पार्टी मीटिंग बुलाना चाहते हैं।” हालांकि अब सबलोग यही जानना चाहते है कि आखिर किस बात पर दोनों की सहमित बनी है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच क्या हुई डील

मुख्यमंत्री पद को लेकर बढ़ी तल्खी के बीच शनिवार सुबह सिद्धारमैया और शिवकुमार का साथ में नाश्ता करना इस बात का संकेत था कि पार्टी अब पुराने विवादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहती है। माना जा रहा है कि शिवकुमार अभी उपमुख्यमंत्री पद पर ही रहेंगे। औऱ अगले साल यानि 2026 में नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। हालांकि अभी तक इसे लेकर अधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories