शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंDK Shivakumar: आउट ऑफ स्टॉक! कर्नाटक में 'सीएम चेयर' को लेकर छिड़े...

DK Shivakumar: आउट ऑफ स्टॉक! कर्नाटक में ‘सीएम चेयर’ को लेकर छिड़े संग्राम के बीच बीजेपी का जोरदार तंज, हैरत में उपमुख्यमंत्री खेमा

Date:

Related stories

DK Shivakumar: कर्नाटक में जारी सियासी उठा-पटक के बीच बीजेपी एक बार फिर मजबूती से अपनी भूमिका निभा रही है। बतौर प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने मुख्यमंत्री परिवर्तन को लेकर छिड़े संग्राम के बीच जोरदार तंज कसा है। बीजेपी कर्नाटक के आधिकारिक एक्स हैंडल से डीके शिवकुमार के लिए सीएम चेयर आउट ऑफ स्टॉक बताया गया है जिसको लेकर सनसनी मची है। इस जोरदार तंज से उपमुख्यमंत्री का खेमा हैरत में है और किसी तरह की बयानबाजी से खुद को बचाए फिर रहा है। वहीं सिद्धारमैया कैंप भी डीके शिवकुमार की ताजपोशी को लेकर कहीं से हामी नहीं भर रहा है। इस सारे सियासी घटनाक्रम ने कांग्रेस को दुविधा में डाल दिया है जिससे पार पाना आसान नहीं होगा।

कर्नाटक में ‘सीएम चेयर’ को लेकर छिड़े संग्राम के बीच बीजेपी का जोरदार तंज!

बीजेपी कर्नाटक के एक्स हैंडल से जारी एक पोस्ट में डीके शिवकुमार हैरत में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट का आशय सीएम चेयर से जुड़ा है।

दरअसल, कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा है। विधायकों का एक खेमा डीके शिवकुमार की ताजपोशी चाहता है। हालांकि, सीएम सिद्धारमैया अभी गद्दी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। यही वजह है कि बीजेपी ने इस संग्राम के बीच जोरदार तंज कसते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी के एक्स हैंडल से जारी पोस्ट में डीके शिवकुमार अमेजन पर सीएम चेयर की तलाश कर रहे हैं। उन्हें सीएम चेयर मिलता तो है, लेकिन जल्द वो आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। इसको देख डीके शिवकुमार निराश हो जाते हैं। इसे तंज के रूप में देखा जा रहा है।

हैरत में DK Shivakumar गुट के विधायक!

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर छिड़ी सियासी जंग की गूंज दिल्ली तक सुनी जा रही है। आलम ये है कि डीके शिवकुमार गुट के तमाम विधायक दिल्ली दौरा कर कांग्रेस आलाकमान तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। डीके शिवकुमार ने भी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। आलाकमान फिलहाल खामोश है और डैमेज कंट्रोल करने में जुटा है। इन सबके बीच बीजेपी के जोरदार तंज और तीखे हमलों से उपमुख्यमंत्री का खेमा हैरत में है। सबकी नजरें आलाकमान के फैसले पर टिकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व कैसे इस सियासी चुनौती से पार पाता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories