Donald Trump: बीते कुछ महीनों में भारत और अमेरिका के रिश्तों में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump भारत को लेकर टिप्पणी कर चुके है। जिसे लेकर भारत और अमेरिका के बीच कई बार तनाव देखने को मिला है। वहीं अब भारत को लेकर ट्रंप ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे कई देशों की टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल अमेरिका राष्ट्रपति ने 14 देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है, जिसमे बांग्लादेश, जापान, मलेशिया समेत कई देश शामिल है। हालांकि भारत का नाम इसमे शामिल है। वहीं आज अमेरिका राष्ट्रपति ने ऐलान कर दिया है, जल्द वह भारत के साथ ट्रेड डील करने जा रहे है।
Donald Trump के ऐलान से दुनिया के कई देशों की बढ़ी टेंशन
मीडिया से बात करते हुए Donald Trump ने कहा कि “हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं। हमने यूनाइटेड किंगडम के साथ सौदा किया है। हमने चीन के साथ सौदा किया है। हमने अन्य देशों से मुलाकात की है, और हमें नहीं लगता कि हम सौदा कर पाएंगे, इसलिए हमने उन्हें एक पत्र भेजा है।
हम विभिन्न देशों को पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया गया है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा। कुछ देश शायद थोड़ा सा समायोजन करेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके पास कोई कारण है या नहीं, हम इसके बारे में अनुचित नहीं होने जा रहे हैं”। वहीं ट्रंप के इस ऐलान के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है कि भारत और अमेरिका के बीच कोई स्पेशल डील साइन होने जा रही है।
भारत-पाक सीजफायर पर क्या बोेले डोनाल्ड ट्रंप?
जब भी बड़ा मंच होता है, तो Donald Trump भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर वह जरूर प्रतिक्रिया देते है, और कहते है कि उन्होंने ही, सीजफायर को रूकवाया है। मीडिया से बात करतेे हुए ट्रंप ने कहा कि “हमने बहुत सी लड़ाइयाँ रोकी हैं, बहुत बड़ी लड़ाई भारत और पाकिस्तान के बीच थी। हमने व्यापार को लेकर उसे रोका।
हम भारत और पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं। हमने कहा कि अगर तुम लड़ने वाले हो तो हम तुम्हारे साथ बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे। वे शायद परमाणु हथियार बनाने की स्थिति में थे। इसे रोकना वाकई बहुत ज़रूरी था”। हालांकि हर बार भारत ने इस मामले ट्रंप की मध्यस्था को खारिज करता रहा है।