Jaya Bachchan: संसद का मानसून सत्र जारी है, जहां बीते दो दिनों से OP Sindoor पर सवाल, जवाब का दौर लगातार जारी है। विपक्ष लगातार सवाल पूछ रहा है। इसी बीच राज्यसभा सांसद Jaya Bachchan का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह वह ऑपरेशन सिंदूर के नाम को लेकर मोदी सरकार पर कटाक्ष करती हुई नजर आ रही है। जया बच्चन ने सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए और कई सवाल भी पूछे।
OP Sindoor सांसद Jaya Bachchan का मोदी सरकार पर कटाक्ष
राज्यसभा में बोलते हुए सांसद Jaya Bachchan ने कहा कि “सर मुझे बोलते हुए अजीब सा लगता है, क्योंकि जो कुछ भी हुआ यह एक कल्पना जैसा था, जो हम किताबों में, हम टीबी पर ऐसी चीजें देखते है कि इस तरह से लोग आए इतने लोगों को मार दिया।
कुछ हुआ नहीं, सर एक तो मैं आपलोगों को बढ़ाई दूंगी कि आपलोगों ने ऐसे लेखकों को रखा है, जो बड़े-बड़े नाम देते है। ये नाम सिंदूर दिया क्यों, सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का जो मारे गए, जिनकी पत्नियां रह गई। जो यात्री गए थे वो किस लिए गए थे? 370 हटाने के बाद छाती ठोक के मैंने देखा है राज्यसभा में कहा गया आतंकवाद खत्म हो जाएगा. हम वादा करते हैं. क्या हुआ? ये यात्री उसी भरोसे गए थे. आपने प्रॉमिस किया था”।
Jaya Bachchan के वीडियो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि Jaya Bachchan का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि
“क्या बोलें टाइम से रिटायर हो जाना चाहिए लोगो को अगर दिमाग काम नहीं करता”। एक और यूजर ने लिखा कि
“ये ख़तरनाक है। हमें अफ़सोस है कि हमने ऐसी महिला को सांसद चुना है”।