बुधवार, अक्टूबर 29, 2025
होमख़ास खबरेंAnant Singh: पढ़-लिख के नौकरी, ना पढ़े तो विधायक! छोटे सरकार का...

Anant Singh: पढ़-लिख के नौकरी, ना पढ़े तो विधायक! छोटे सरकार का खास अंदाज देख कायल हुए लोग, चुनावी दौर के बीच नए बयान से चढ़ा पारा

Date:

Related stories

Anant Singh: बिहार का शायद ही कोई कोना बचा हो, जहां छोटे सरकार के खास अंदाज की चर्चा ना हुई हो। सियासत में दिलचस्पी रखने वाले समझ गए होंगे कि हम बात मोकामा से विधायक रहे बाहुबली अनंत सिंह की कर रहे हैं। छोटे सरकार के नाम से प्रचलित जेडीयू नेता अनंत सिंह ने फिर एक बार अपनी खास शैली में अजीबो-गरीब बयान दिया है।

अनंत सिंह ने विधायक होने के लिए अनपढ़ होने से जुड़ी योग्यता जिक्र कर नया बवाल छेड़ दिया है। जहां एक ओर उनके प्रशंसक इस बेबाक अंदाज को देख कायल हुए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार-प्रसार के दौर में आया अनंत सिंह का बयान सियासी पारा चढ़ाता नजर आ रहा है। आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं।

चुनावी दौर के बीच पूर्व विधायक Anant Singh का खास अंदाज

समाचार पत्र दैनिक भास्कर से खास वार्तालाप करते हुए बाहुबली अनंत सिंह ने खास अंदाज में प्रतिक्रिया दी है।

अनंत सिंह ने अपनी शिक्षा-दीक्षा का जिक्र कर कहा है कि “हम कभी स्कूल नहीं गए। स्कूल जाते तो नौकरी करनी पड़ती। नौकरी में अनपढ़ को कोई नहीं रखता, विधायक में रख लेता है।” इसका आशय है पढ़-लिख के नौकरी और ना पढ़े तो विधायक बनने की राह पर बढ़ गए। इससे इतर अनंत सिंह ने साक्षात्कार के दौरान अपने थाली में छोड़े जूठन को प्रसाद बताया है जिसको लेकर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।

चुनावी दौर के बीच अनंत सिंह ने किए कई खुलासे

एक्स हैंडल यूजर सचिन गुप्ता द्वारा जारी वीडियो में पूर्व विधायक अनंत सिंह को कई खुलासे करते देखा जा सकता है। छोटे सरकार ने हर वक्त चश्मा लगाने का कारण आंख में लगी चोट को बताया है। इससे इतर अपनी पत्नी नीलम देवी को चुनाव ना लड़ाने का कारण भी अनंत सिंह की ओर से बताया गया है।

मोकामा से जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे अनंत सिंह ने कहा है कि जब हम जेल में थे, तब पत्नी को चुनाव लड़ाया था। अभी हम बाहर हैं इसलिए फिर चुनाव लड़ रहे हैं। अनंत सिंह ने इसके अलावा लालू यादव को निशाने पर लेते हुए जंगलराज का जिक्र किया है और नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories