Monday, December 9, 2024
Homeख़ास खबरें'बटेंगे तो कटेंगे' नारे पर Kangana Ranaut की दो टूक! Maharashtra में...

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर Kangana Ranaut की दो टूक! Maharashtra में विपक्ष पर साधा निशाना, तो BJP को बताया सनातनी पार्टी

Date:

Related stories

Maharashtra New CM: दिल्ली में बैठकों का दौर खत्म, Devendra Fadnavis या Eknath Shinde पर सस्पेंस बरकरार! अब आगे क्या?

Maharashtra New CM: 29 नवंबर का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है। खबर है कि आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) मिल सकता है। इससे पहले मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का खूब दौर चला है।

Devendra Fadnavis या Eknath Shinde! Maharashtra में छिड़े संग्राम के बीच किसकी खुलेगी किस्मत? Shaina NC, Sanjay Raut ने दिए संकेत

Devendra Fadnavis: 'समंदर बंपर जीत की सुनामी लेकर लौटा है।' ऐसा महायुति की जीत के बाद कहा जा रहा है। महाराष्ट्र की सियासत में बीते दिनों खूब 'समंदर पॉलिटिक्स' हुई। इसकी वजह थे देवेन्द्र फडणवीस।

Devendra Fadnavis: CM, डिप्टी सीएम या BJP अध्यक्ष? Assembly Elections Maharashtra में जीत के बाद फडणवीस का भविष्य क्या?

Devendra Fadnavis: चुनावी प्रचार के दौरान नागपुर साउथ-वेस्ट सीट पर एक बात कही जा रही है। प्रचारकों ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि 'आप विधायक नहीं बल्कि महाराष्ट्र का सीएम चुनेंगे।'

PM Modi, CM Yogi, Devendra Fadnavis के हिस्से खुशी! Rahul Gandhi, Nana Patole, Sharad Pawar को झटका; विपक्ष का अगला कदम क्या?

Maharashtra Election Result 2024: 'कहीं खुशी, कहीं निराशा!' इस पंक्ति का इस्तेमाल ऐसे मौकों के लिए जाता है जब किसी एक खेमे में खुशी तो वहीं दूसरे खेमे में निराशा हो। ये पंक्ति आज महाराष्ट्र के सियासत को चरितार्थ करती नजर आ रही है।

Maharashtra और UP में चला PM Modi का जादू! Devendra Fadnavis से लेकर Keshav Maurya तक ने की ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की...

Maharashtra Election Result 2024: 'बटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं।' ये दो ऐसे राजनीतिक नारे हैं जिनके इर्द-गिर्द महाराष्ट्र और यूपी की सियासत घूमती नजर आई है। पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी द्वारा दिए गए इन राजनीतिक नारों को लेकर बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में रार ठनती भी नजर आई।

Kangana Ranaut: पिछले कई दिनों में चर्चा से दूर रहीं बीजेपी नेत्री कंगना रनौत आज महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच चुकी हैं। महाराष्ट्र पहुंचने के साथ ही उनके नाम को लेकर सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं। दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नागपुर में मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा दिए गए ‘बटेंगे तो कटेंगे‘ पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। कंगना रनौत ने इस दौरान नागपुर (Nagpur) से ही बीजेपी (BJP) को एक सनातनी पार्टी बताया है। इसके साथ ही मंडी सांसद ने कांग्रेस (Congress) और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर BJP MP Kangana Ranaut का रुख

मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उनका कहना है कि “भाजपा अपने काम के आधार पर जीत रही है। विपक्ष लोगों को जाति, मजहब के आधार पर बांटने का काम करती है। ये जो ‘बटोगे तो कटोगे’ की बात है ये एकता के लिए है, हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि एकता ही हमारी शक्ति है। जब तक हम एक हैं तब तक हम नेक हैं। हमारी पार्टी सनातनी पार्टी है, हमारी पार्टी सबको एक साथ लेकर चलती है हमारी पार्टी PoK को भी साथ लेकर चलेगी। विपक्ष की हमें बांटने की साजिश नाकामयाब हो रही है।”

CM Yogi Adityanath के नारे पर महाराष्ट्र में सियासी भूचाल

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की ओर से दिया गया था। सीएम योगी ने अगस्त 2024 में आगरा में एक आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश के संदर्भ में ये नारा दिया था। उनके इस नारे ने महाराष्ट्र में सियासी भूचाल लाने का काम किया है। ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर महायुति गठबंधन (BJP, NCP-AP, शिवसना-शिंदे गुट) खुद बंटती नजर आ रही है।

एनसीपी चीफ अजित पवार (Ajit Pawar) ने खुलकर बटेंगे तो कटेंगे नारे की आलोना की है। उनका कहना है कि ऐसे नारे नॉर्थ में चलते होंगे, महाराष्ट्र (Maharashtra) में इनका कोई काम नहीं है। अजित पवार की पार्टी के अन्य कई नेताओं ने भी सीएम योगी के ‘बटोगे तो कटोगे’ नारे की खुली तौर पर आलोचना की है।

NCP (AP)के अलावा बीजेपी एमएलसी पंकजा मुंडे और पूर्व सीएम व वर्तमान बीजेपी नेता अशोक चव्हाण भी बटोगे तो कटोगे नारे की मुखालफत कर चुके हैं। सीएम योगी के इस नारे को लेकर मचे संग्राम के बाद महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) में दरार के संकेत मिलने भी शुरू हो गए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories