Karnataka Politics: समुद्री तट से सटा एक राज्य है जहां पानी की लहरों के साथ सियासी लहरें भी तेजी से उठ कर हलचल पैदा कर रही हैं। यहां बात हो रही है अरब सागर से सटे कर्नाटक के संदर्भ में। दरअसल, कर्नाटक पॉलिटिक्स में इन दिनों नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जबरदस्त चर्चा है। सियासी टिप्पणीकारों ने आसार व्यक्त किए हैं कि Congress आलाकमान लंबे समय से प्रतिक्षा में जुटे DK Shivakumar के अच्छे दिन ला सकता है। हालांकि, ये संभव होगा सिर्फ और सिर्फ CM Siddaramaiah की छुट्टी से। यानी अगर सीएम सिद्धारमैया मुख्यमंत्री के पद से हटते हैं, तो ही डीके शिवकुमार की बारी आ सकती हैं और Karnataka Politics में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल सकता है। इन तमाम चर्चाओं के बीच ही पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता आरवी देशपांडे का बयान सामने आया है जिसने नए कयासों को जन्म दे दिया है।
CM पद से Siddaramaiah की छुट्टी की अटकलों के बीच Congress नेता का बड़ा संकेत!
हाईकमान के बेहद करीबी दो कांग्रेस नेताओं का बयान ऐसे दौर में आया है जब कर्नाटक पॉलिटिक्स की नांव हिचकोले खा रही है। पहले बात करें पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे की तो उन्होंने सीएम बदलने का अधिकार हाईकमान के हाथ में बताया है। उनका कहना है कि हाईकमान को ही निर्णय लेने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी अनावश्यक रूप से समस्या नहीं खड़ी करनी चाहिए। वहीं Karnataka Politics की एक अन्य मजबूत कड़ी और हाईकमान के करीबी आरपी देशपांडे ने साफ तौर पर कहा है कि CM Siddaramaiah अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। सीएम फेस के बदलाव को लेकर किसी तरह की चर्चा या प्रस्ताव नहीं पेश किया गया है। सूबे में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जारी तमाम अटकलों के बीच दो शीर्ष नेताओं का ये संकेत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के माथे पर बल ला रहा है।
क्या DK Shivakumar के अच्छे दिन आएंगे?
मई 2023 का वो दौर था जब कांग्रेस ने Karnataka Politics में अपना लोहा मनवाते हुए सत्ता में वापसी की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री फेस को लेकर खूब जद्दोजहद देखने को मिली। एक ओर Siddaramaiah थे, तो दूसरी ओर डीके शिवकुमार का खेमा उनकी ताजपोशी को लेकर आश्वत था। हालांकि, अंतत: सिद्धारमैया ही विधायक दल के नेता चुने गए और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं DK Shivakumar को निराशा हाथ लगी और उन्हें डिप्टी सीएम का पद स्वीकारना पड़ा था। हालांकि, अब फिर एक बार कर्नाटक पॉलिटिक्स में सीएम सिद्धारमैया की छुट्टी और डीके शिवकुमार के अच्छे दिन आने की अटकलें तेज हुई हैं। हालांकि, इसी बीच Congress के दो वरिष्ठ नेताओं ने तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। इसके बाद आसार जताए जा रहे हैं कि अभी डीके शिवकुमार को और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।