Lal Bahadur Shastri: यूपी के मुगलसराय (वर्तमान में दीनदयाल उपध्याय) में जन्मे भारत के दूसरे पीएम Lal Bahadur Shastri के कुछ ऐसे ऐतिहासिक और निर्णायक फैसले लिए जिसपर आज भी भारतवासी गर्व करते है। बता दें कि पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर देश के कई नेताओं ने आज उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मौत के बाद लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने। अपने छोटे से कार्याकाल में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी, जिसपर देश आज भी गर्व करता है। चलिए आपको बताते है पूर्व पीएम के 5 ऐसे फैसले जो आज भी काफी लोकप्रिय है।
Lal Bahadur Shastri के 5 निर्णायक फैसले
हरित क्रांति की शुरूआत
आपको बता दें कि हरि क्रांति की शुरूआत देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा की गई थी। गौरतलब है कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था। बता दें कि इसी दौरान खाद, खेतों में छिड़काव के लिए कीटनाशक दवाईयों की शुरूआत हुई। इसका यह असर हुआ कि जिस भारत के पास खाने के लिए गेंहू और अन्य अनाज नहीं थे, वह विदेशों को भी सप्लाई करने लगे।
सफेद क्रांति की थी शुरूआत
पूर्व पीएम Lal Bahadur Shastri द्वारा सफेद क्रांति भी शुरूआत की गई थी। गौरतलब की दूध को बढ़ावा देने के लिए पूर्व पीएम ने शुरूआत की, इसका मुख्य उद्देश्य देश में दूध के पैदावार को बढ़ाना साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी उद्योग को सशक्त बनाना था। जिसके बाद भारत दुनिया के सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक मैं से एक बन गया।
भारत पाकिस्तान युद्ध में Lal Bahadur Shastri का अहम योगदान
गौरतलब है कि महज 18 महीने के कार्याकाल के दौरान 1965 भारत पाकिस्तान युद्ध बतौर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने मोर्चा संभाला था। जिसका असर यह हुआ कि इस युद्ध में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा, वहीं भारत की सेना लाहौर तक पहुंच गई थी।
महिला सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा
अपने परिवहन मंत्री के कार्याकाल के दौरान उनके एक फैसले ने सबकों चौंका दिया था। अपने कार्याकाल के दौरान उन्होंने महिला कंडक्टरों की नियुक्ति की थी। गौरतलब है कि महिलों को रोजगार प्रदान में यह एक अहम कदम था।
पानी की बौछार करने का दिया था सुझाव
आपको बता दें कि Lal Bahadur Shastri ही ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पुलिस द्वारा लाठी डंडे की बजाय पानियों की बौछार करने का निर्णय लिया। जिसके बाद से ही पुलिस द्वारा भीड़ पर पानी की बौछारे यानि वाटर केनन का इस्तेमाल किया जानें लगा।
Lal Bahadur Shastri ने पाकिस्तान – भारत युद्ध के बीच की थी ये खास अपील
बता दें कि पाकिस्तान – भारत युद्ध के दौरान लाल बहादुर शास्त्री ने ही जय जवान जय किसान का नारा दिया था कि सैनिकों का मनोबल बढ़ सकें। इस अलावा उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि अगर संभव हो सकें तो वह एक समय का खाना त्याग दें क्योंकि उस समय बड़ी संख्या में रसद भारतीयों सेना को पहुंचाई जा रही थी।