Rahul Gandhi: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। पूरा मामला गुजरात कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप से जुड़ा है जिस पर राहुल गांधी भी मुखर नजर आए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने एसआईआर में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए केन्द्र की सत्तारुढ़ दल बीजेपी पर गंभीर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, राहुल गांधी चुनाव आयोग पर भी बरसे हैं और संवैधानिक संस्थान को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में एसआईआर के नाम पर जो हो रहा है, वो सुनियोजित, संगठित और रणनीतिक वोट चोरी है। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि जनता नहीं, बल्कि बीजेपी तय करे कि सत्ता में कौन रहेगा। नेता प्रतिपक्ष की ये तल्ख प्रतिक्रिया खूब सुर्खियां बटोर रही है।
SIR का जिक्र कर भाजपा पर फिर बरस उठे Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने एक बार फिर एसआईआर का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने गुजरात कांग्रेस की उस पोस्ट को शेयर किया है जिसमें कथित रूप से एसआईआर के दौरान धांधली का आरोप है।
जहाँ-जहाँ SIR, वहाँ-वहाँ वोट चोरी।
गुजरात में SIR के नाम पर जो कुछ किया जा रहा है, वह किसी भी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है – यह सुनियोजित, संगठित और रणनीतिक वोट चोरी है।
सबसे चौंकाने वाली और ख़तरनाक बात यह है कि एक ही नाम से हज़ारों-हज़ार आपत्तियाँ दर्ज की गईं।
चुन-चुनकर… https://t.co/LC9i5DP44y
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 24, 2026
नेता प्रतिपक्ष एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखते हैं कि “जहां-जहां SIR, वहां-वहा वोट चोरी। गुजरात में SIR के नाम पर जो कुछ किया जा रहा है, वह किसी भी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है – यह सुनियोजित, संगठित और रणनीतिक वोट चोरी है। सबसे चौंकाने वाली और खतरनाक बात यह है कि एक ही नाम से हजारों-हजार आपत्तियां दर्ज की गईं। चुन-चुनकर खास वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट काटे गए। जहां BJP को हार दिखती है, वहां मतदाता ही सिस्टम से गायब कर दिए जाते हैं। यही पैटर्न आलंद में दिखा। यही राजुरा में हुआ। और अब वही ब्लूप्रिंट गुजरात, राजस्थान और हर उस राज्य में लागू किया जा रहा है जहां SIR थोपा गया है।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि “SIR को एक व्यक्ति, एक वोट के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने के हथियार में बदल दिया गया है – ताकि जनता नहीं, BJP तय करे कि सत्ता में कौन रहेगा। और सबसे गंभीर सच्चाई यह है कि चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का रक्षक नहीं, बल्कि इस वोट चोरी की साजिश का मुख्य सहभागी बन चुका है।” राहुल गांधी की ये तल्ख प्रतिक्रिया खूब सुर्खियों में है और इसको लेकर खबरें बन रही हैं।
विशेष गहन पुनरीक्षण पर पहले भी मच चुका है संग्राम
ये कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर को लेकर हमलावर हैं। इससे पूर्व भी कई मौकों पर उन्हें एसआईआर का जिक्र कर सरकार को घेरते देखा जा चुका है। राहुल गांधी ने इससे पहले बिहार में एसआईआर का विरोध करते हुए ‘वोट अधिकार यात्रा’ का नेतृत्व किया था। इससे इतर वे हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में वोट चोरी का आरोप लगाकर चुनाव आयोग को निशाने पर ले चुके हैं। अब राहुल गांधी का निशाना गुजरात है और वे राज्य में जारी एसआईआर के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं। इसको लेकर नए सिरे से सियासी संग्राम मचा है।





