Maharashtra Civic Body Polls Result 2026: बहुचर्चित महाराष्ट्र निकाय चुनाव के परिणाम आज जारी हो रहे हैं। सुबह 10 बजे से मतहणना शुरू हो गई है। इससे पहले बीते मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल सामने आया। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीएमसी में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) को बढ़त मिलती नजर आई।
यदि वास्तव में ऐसा होता है तो इसे बीएमसी में बीजेपी-शिवसेना का जादू चलना माना जाएगा। ऐसी स्थिति में क्या ठाकरे ब्रदर्स की साख मटियामेट होगी? इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आरएसएस के गढ़ नागपुर, कोल्हापुर, नवी मुंबई, वसई, पनवेल, जालना, ठाणे, नासिक समेत अन्य सभी नगर निगम सीटों के परिणाम पर भी सबकी नजरें टिकी हैं।
क्या मटियामेट होगी ठाकरे ब्रदर्स की साख?
इस सवाल का पुख्ता जवाब भविष्य के गर्भ में है जो दोपहर तक स्पष्ट रूप से मिल जाएगा। दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे (एमएनएस) एक साथ मिलकर बीएमसी के चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इससे पूर्व विधानसभा चुनाव में करारी झेल चुके उद्धव और राज ठाकरे के लिए ये लड़ाई वजूद बचाने की है। ऐसे में यदि बीएमसी में शिवसेना अपनी धाक बरकरार रखती है, तो मुंबई में उसका वजूद बरकरार रहेगा।
लेकिन यदि बीएमसी पर बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) का कब्जा हुआ, तो ठाकरे ब्रदर्स की साख मटियामेट हो सकती है। खबर लिखे जाने तक बीएमसी में बीजेपी 25 और शिवसेना 19 सीटों पर आगे है। कुल 227 सीटों पर मतगणना होनी है और 114 बहुमत का आंकड़ा है। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) को बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं। ऐसे में अब मतगणना के बाद देखना दिलचस्प होगा कि बीएमसी का शहंशाह कौन होता है।
महाराष्ट्र निकाय चुनाव परिणाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट
पुणे से लेकर नागपुर, ठाणे, नासिक, जालना तक की सड़कों पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा है। सभी महाराष्ट्र निकाय चुनाव परिणाम 2026 से जुड़े आंकड़ों को चेक करते हुए उत्साह से लबरेज हैं। महाराष्ट्र की कुल 29 नगर निगम के 893 वार्ड पर हुए चुनाव के परिणाम आज घोषित होने हैं। इसको लेकर मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू है। सबकी नजरें बृहन्मुंबई महानगरपालिका पर टिकी हैं जहां खबर लिखे जाने तक बीजेपी गठबंधन 25 सीटों पर आगे है। वहीं शिवसेना 19 सीटों पर बढ़त हासिल कर कड़ी टक्कर दे रही है।
आरएसएस के गढ़ नागपुर में बीजेपी 7 सीटों पर आगे है। संभाजीनगर में बीजेपी 8, शिवसेना (शिंदे गुट) 4, शिवसेना (यूबीटी) 3 सीटों पर आगे है। इससे इतर वसई, मालेगांव, धुले, अकोला, नासिक, चंद्रपुर, जलगांव, सोलापुर, नवी मुंबई, अमरावती आदि के परिणाम पर भी सबकी नजरें टिकी हैं। दोपहर के बाद स्थिति लगभग स्पष्ट हो जाएगा और शुरुआती रुझान नतीजों में बदल जाएंगे। तब देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में किसका सिक्का चला है।
नोट– यहां दर्ज किए गए आंकड़े शुरुआती रुझान के आधार पर हैं। समय बीतने के साथ इन आंकड़ों में परिवर्तन की पूरी संभावना है।






