Sunday, May 18, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMaharashtra और UP में चला PM Modi का जादू! Devendra Fadnavis से...

Maharashtra और UP में चला PM Modi का जादू! Devendra Fadnavis से लेकर Keshav Maurya तक ने की ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की वकालत

Date:

Related stories

Maharashtra Election Result 2024: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं।’ ये दो ऐसे राजनीतिक नारे हैं जिनके इर्द-गिर्द महाराष्ट्र और यूपी की सियासत घूमती नजर आई है। पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी द्वारा दिए गए इन राजनीतिक नारों को लेकर बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में रार ठनती भी नजर आई। हालांकि, अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम (Maharashtra Election Result 2024) आ जाने के बाद तस्वीरें साफ हो चुकी हैं। ये स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी।

इसके साथ ही बीजेपी (BJP) गठबंधन ने यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) में भी इतिहास रचने का काम किया है। ऐसे में महाराष्ट्र से देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और यूपी से डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान मायने रखता है। देवेन्द्र फडणवीस और केशव प्रसाद मौर्य ने ‘बटेंगे तो कटेंगे‘ के बजा पीएम मोदी द्वारा दिए गए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का जिक्र किया है। दोनों नेताओं का मानना है कि महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में पीएम मोदी के बयान और संदेश की भूमिका अहम रही है।

Maharashtra Election Result 2024- Devendra Fadnavis ने की ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की वकालत!

पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत के बाद इसका श्रेय पीएम मोदी (PM Modi) को दिया है। देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि “ये जीत पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली है। हम महाराष्ट्र की जनता को इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं।”

देवेन्द्र फडणवीस के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी किया गया है कि “एक है तो सेफ है। मोदी है तो मुमकिन हैं।” इस पोस्ट के माध्यम से इशारों-इशारों में देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र में करिश्माई जीत का श्रेय पीएम मोदी को देना चाहते हैं। उन्होंने बढ़त मिलने के बाद सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे से भी दूरी बनाई है जो कि ध्यान देने योग्य है।

UP Bypolls 2024 में भी चला PM Modi के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का जादू!

यूपी की सियासत से निकला ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारा महाराष्ट्र, झारखंड और पश्चिम बंगाल में चर्चा का विषय रहा था। इस राजनीतिक नारे के जनक थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। हालांकि, सीएम योगी (CM Yogi) के नारे की मुखालफत भी हुई। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सार्वजनिक मंचों से ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बजाय ‘एक हैं तो सेफ हैं’ करने का काम किया। केशव मौर्य ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपी गठबंधन की जीत के बाद भी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का जिक्र किया है। उन्होंने इशारों-इशारों में ये बताने की कोशिश की है कि यूपी में पीएम मोदी (PM Modi) का जादू चला है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories