Mahua Moitra: बीत कुछ दिनों से देश की राजधानी पूरी तरह से गरमा गई है। इसी बीच टीएमसी सांसद Mahua Moitra ने देश के गृह मंत्री Amit Shah को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे देश की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। इससे पहले PM Modi और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि राजनीतिक का स्तर लगाता घटता जा रहा है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या विपक्ष की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। वहीं अब बीजेपी नेताओं ने भी महुआ मोइत्रा के इस बयान को निंदनीय बताया है। वहीं टीएमसी सांसद के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा माजरा।
Amit Shah का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए – Mahua Moitra
टीएमसी सांसद Mahua Moitra ने घुसपैठ को लेकर गृह मंत्री Amit Shah पर विवादास्पद बयान दिया, जिसकी हर जगह आलोचना हो रही है। Money Control की रिपोर्ट के मुताबिक महुआ मोइत्रा ने कहा कि “अगर हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है, अगर दूसरे देश के लोग हर दिन घुस रहे हैं, अगर हमारे नागरिक शिकायत करते हैं कि घुसपैठिए हमारी माताओं और बहनों पर नजर रख रहे हैं और हमारी जमीन छीन रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए।
जब गृह मंत्रालय और गृह मंत्री देश की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते, और प्रधानमंत्री स्वयं कहते हैं कि घुसपैठिए हमारे लोगों को परेशान कर रहे हैं, तो फिर गलती किसकी है? क्या यह हमारी गलती है? या आपकी?” गौरतलब है कि यही से पूरा विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया है।
महुआ मोइत्रा के बयान पर बीजेपी का पलटवार
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित टिप्पणी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा,
“यह राजनीतिक शहरी नक्सलियों की भाषा है। महुआ मोइत्रा, राहुल गांधी और सभी विपक्षी नेता अपने शब्दों के माध्यम से लोगों के मन में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। यह उनकी संस्कृति है कि वे प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को गाली देते हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी ‘नीति’ और ‘नीयत’ राष्ट्र या जनता के हित में नहीं है।” इसके अलावा बीजेपी कई बड़े नेताओं ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है, और बयान की निंदा की है।