Mamata Banerjee: चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मी जोरों पर है। बीते दिन बंगाल तब सुर्खियों में आया जब औचक IPAC चीफ प्रतीक जैन के घर ईडी की छापेमारी शुरू हुई। इस कहानी में ट्विस्ट तब और बढ़ गया जब सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद छापेमारी के वक्त प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं। इतना ही नहीं, सीएम ममता बनर्जी ने रेड वाली जगह से कुछ फाइलें भी उठाईं और ED के अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।
इधर प्रवर्तन निदेशालय भी ममता बनर्जी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है। IPAC छापेमारी प्रकरण को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि इस छापेमारी प्रकरण में ममता बनर्जी या ईडी में किसका पलड़ा भारी है? क्या बंगाल सीएम की मुश्किलें चुनाव से पहले बढ़ सकती हैं? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब ढूंढ़ने की कोशिश की जाएगी।
IPAC छापेमारी प्रकरण में किसका पलड़ा भारी?
इसको लेकर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। कानून समझ रखने वालों की मानें तो बंगाल सीएम ने छापेमारी वाले स्थल से फाइलें उठाकर अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं। इस मामले को लेकर ईडी ने हाईकोर्ट का रुख किया है और ममता बनर्जी के खिलाफ जांच में दखलंदाजी का आरोप लगाने हुए याचिका दायर करने की अनुमति मांगी है। ईडी के पास पीएमएलए की धारा 67 का कवच है।
यदि ED ये साबित कर दे कि ममता बनर्जी फाइल लेकर छापेमारी स्थल से गई हैं वो जांच में कितनी अहम है तो वे चुटकियों में गिरफ्तार हो सकती हैं। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री जरूर हैं, लेकिन सदन के बाहर उन्हें कोई विशेषाधिकार नहीं है। यही वजह है कि IPAC छापेमारी प्रकरण में ममता बनर्जी की तुलना में ईडी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
क्या चुनाव से पहले बढ़ सकती हैं Mamata Banerjee की मुश्किलें?
इसका पुख्ता जवाब भविष्य के गर्भ में है। हालांकि, ये संभव है कि ईडी मजबूती से कार्रवाई को रफ्तार देते हुए बंगाल सीएम की मुश्किलें बढ़ा सकती है। इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया इसके पुख्ता उदाहरण हैं कि कैसे उन्हें पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है। यदि ईडी ये साबित कर देती है कि रेड के दौरान ममता बनर्जी द्वारा उठाई गई फाइल जांच में अहम है, तो बंगाल सीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सबसे अहम है कि इसी वर्ष बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यदि IPAC पर यूंही ईडी का शिकंजा कसा, तो टीएमसी प्रभावित होगी। इसका सीधा असर ममता बनर्जी पर भी देखने को मिल सकता है और उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।






