Manish Sisodia: तरनातरन उपचुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार ट्वीट के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की है। खुद सीएम भगवंत मान ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जमकर बधाई दी है। इसके अलावा आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। गौरतलब है कि जब से पंजाब में सीएम भगवंत मान मुख्यमंत्री बने है, हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। इसी बीच दिल्ली क पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया प्लटेफार्म एक्स के माध्यम से ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
तरनतारन उपचुनाव में शानदार जीत पर Manish Sisodia ने किया ट्वीट
तरनतारन उपचुनाव में शानदार जीत के बाद यह तो साफ हो गया है कि पंजाब के लोग सीएम भगवंत मान और उनकी सरकार पर लोगों का पूरा विश्वास है। मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि “तरनतारन नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई।
तरनतारन निवासियों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के कार्यों पर मुहर लगाई है और अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा की राजनीति को नकार दिया है”।
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने जीत पर जताई खुशी
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि “लोगों ने काम के आधार पर वोट दिया है! कैबिनेट मंत्री AAP Harbhajan ने तरनतारन उपचुनाव में जीत का श्रेय शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में मान सरकार द्वारा किए गए कार्यों को दिया है”। बता दें कि इससे पहले भी उपचुनावों में पंजाब सरकार लगातार जीत हासिल करते आ रहे है, और एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसका साफ मतलब है कि पंजाब के लोगों को सीएम भगवंत मान का काम काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।






