Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंNiti Ayog Meeting: नीति आयोग की बैठक छोड़ बाहर निकली Mamata Banerjee,...

Niti Ayog Meeting: नीति आयोग की बैठक छोड़ बाहर निकली Mamata Banerjee, ‘कहा मेरा माइक…,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

Niti Ayog Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बीच बैठक छोड़कर बाहर निकल गई। बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए बंगाल की सीएम ने कहा कि मैं बोल रही था, मेरा माइक बंद हो गया। मैंने कहा आपने मुझे क्यों रोका, आप भेदभाव क्यों कर रहे हैं। मैं बैठक में भाग ले रही हूं, आपको खुश होना चाहिए बजाय इसके कि आप अपनी पार्टी, अपनी सरकार को अधिक गुंजाइश दे रहे हैं। विपक्ष से केवल मैं ही वहां हूं और आप मुझे बोलने से रोक रहे हैं। यह न केवल बंगाल का बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है।

Latest stories