सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'पहले लोकसभा को भंग कर दीजिए…; SIR विवाद के बीच पूर्णिया सांसद...

‘पहले लोकसभा को भंग कर दीजिए…; SIR विवाद के बीच पूर्णिया सांसद Pappu Yadav का मोदी सरकार पर जोरदार तंज; कर दिया बड़ा ऐलान

Date:

Related stories

Pappu Yadav: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी पारा सातवे आसमान पर है। SIR को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर नजर आ रहे है। वहीं बीते दिन ही तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की बात कही थी, जिसके लेकर चुनाव आयोग और डीएम पटना ने बकायदा एक लिस्ट जारी करके तेजस्वी यादव के नाम होने की बात कही थी। इसी बीच अब पूर्णिया से निर्दलीय सांसद Pappu Yadav ने SIR को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तंज कसा है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

SIR विवाद पर पूर्णिया सांसद Pappu Yadav का मोदी सरकार पर जोरदार तंज

गौरतलब है कि बिहार में SIR का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। वहीं अब Pappu Yadav ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे लिडर कई बार सरकार से वोटर लिस्ट की डिमांड कर चुके है, लेकिन चुनाव आयोग ने नहीं दिया। आप 2 लाख 78 हजार वोट काट दिए पूर्णिया, पटना का 3.5 लाख वोट, एक महीना में आपको पता चल गया कि 22 लाख लोग मर गए, और 35 लाख लोग गायब है, 7 लाख लोग का डबल नाम है। 16 साल में पता नहीं चला, तो सबसे पहले आप उस वोट पर पीएम बने है। हमलोग चुनाव जीते है। पहले लोकसभा को भंग कर दीजिए।

चुनाव में चलिए, हमलोग चुनाव लड़ने चले। फर्जी वोटर पर हमलोग बने है, तो हमे मान लेना चाहिए। महाराष्ट्र में भी पिछले दरवाजे से चुनाव लड़े। सुप्रीम कोर्ट ने कहा अधिक से अधिक जोड़िए काटिए नहीं, हमने ऐसा मेंटल लेबल, इसको किसी कांके में जानें की जरूरत है। नस्ल पर हमला किया।

पप्पू यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

गौरतलब है कि SIR विवाद के बीच व पूर्णिया सांसद ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लड़ाई जारी है। हम सदन नहीं चलने देंगे, सुप्रीम कोर्ट से हमे भरोसा और उम्मीद है। गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र जारी है। वहीं अब Pappu Yadav ने बड़ा ऐलान करते हुए साफ कह दिया है, कि वह सदन को नहीं चलने देंगे। गौरतलब है कि जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा, पार्टियों के बीच लगातार गरमाहट बढ़ती जा रही है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों को लेकर ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में तारीखों का ऐलान हो सकता है।

Latest stories