Parvesh Verma: आखिरकार दिल्ली के लोगों को उनका नया मुख्यमंत्री मिल गया है, और पूरे 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की जोरदार वापसी भी हुई है। लेकिन दिल्ली चुनाव में एक नाम जो सबसे चर्चा में रहा वह था प्रवेश वर्मा, मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए नई दिल्ली सीट से Parvesh Verma ने आप संयोजक Arvind Kejriwal को हरा दिया था, जिसके बाद यह कयास लग रहे थे कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के नए सीएम हो सकते है, लेकिन हर बार की तरह एक बार फिर बीजेपी ने सबको चौकाते हुए Rekha Gupta को दिल्ली का सीएम बना दिया है। वहीं प्रवेश वर्मा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि सीएम के बेटे होने के बावजूद वर्मा का राजनीतिक करियर आसान नहीं रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Parvesh Verma का राजनीतिक करियर रहा बेहद कठिन
मालूम हो कि प्रवेश वर्मा का विरासत में ही राजनीति मिली है, पिता साहेब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके है। लेकिन क्या आपको पता है कि विरासत में राजनीति मिलने के बाद भी Parvesh Verma ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत साल 2013 में कि यानि पूरे 36 साल बाद, हालांकि इस बीच वह लोगों के बीच काफी सक्रिय रहे। बता दें कि साल 2013 में पहली बार बीजेपी ने उनपर भरोसा जताया, और महरौली विधानसभा सीट से टिकट दिया, जिसके बाद वर्मा ने जीत दर्ज की, इसके बाद साल 2014 में पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा का टिकट दिया और वहां भी Parvesh Verma ने जबरदस्त जीत दर्ज की, यह सिलसिला लगातार जारी है। वहीं दिल्ली विधानसभा 2025 चुनाव में नई दिल्ली सीट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।
कितनी है प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान किए नॉमिनेशन में उन्होंने अपने संपत्ति की जानकारी दी। फाइल किए गए नॉमिनेशन के अनुसार उनके पास कुल 95 करोड़ रूपये की संपत्ति है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उनपर करोड़ों रूपये का कर्ज भी है। गौरतलब है कि प्रवेश वर्मा को राजनीति विरासत में मिली थी, जहां पिता मुख्यमंत्री तो चाचा, दिल्ली के मेयर रह चुके है। वहीं अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के रूप में आज Parvesh Verma शपथ लेंगे।
Parvesh Verma बनेंगे दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि दिल्ली को अपना मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री मिल चुका है। रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री तो प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को बीजेपी कई बड़े ऐलान कर सकती है, जिससे लोगों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।