PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीनों का समय बच गया है, जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सिवान में (PM Modi Bihar Visit) एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि सीवान, सारण, गोपालगंज ये तीनों ही जिलें चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे आरजेडी का गढ़ माना जाता है। PM Modi आज राज्य के कई विकास परियोजनाओं का सौगात देंगे। चलिए आपको बताते है PM Modi Bihar Visit से जुड़ी सभी अहम जानकारी।
विधानसभा चुनाव से पहले PM Modi Bihar Visit क्यों है खास
मालूम हो कि बीते 3 महीने में पीएम मोदी का ये तीसरा बिहार दौरा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ये दौरा काफी अहम है, क्योंकि इससे पूरे राज्य में एनडीए की ताकत तो दिखेगी ही, साथ ही विपक्ष को भी संदेश देना है, एनडीए का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है। हालांकि PM Modi Bihar Visit से पहले बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 11 सवाल पूछ दिए है। सिवान में PM Modi की इस जनसभा की बात करें तो ये सिवान के जसौली गांव में रखी गई है। वह पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वहीं इस जनसभा में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
PM Modi राज्य को देंगे कई परियोजनाओं का गिफ्ट
सीवान में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा केे दौरान प्रधानमंत्री राज्य क कई परियोजनाओं का गिफ्ट देंगे।
- PM Modi Bihar Visit के दौरान राज्य के लोगों को एक और नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे, जो पटना के पाटलिपुत्र से गोरखपुर से चलेगी। जिससे बिहार से यूपी की कनेक्टिविट और बढ़ जाएगी।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पहले लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसे सारण के मरहोरा स्थित लोकोमोटिव फैक्ट्री से गिनी गणराज्य को निर्यात किया जाएगा।
- सीवान में वह 400 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना का शुभारंभ करेंगे और इस मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे। अभी इस रूट पर काफ कम ट्रेने चलती है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की पहली किस्त 53600 से अधिक लाभार्थियों को वितरित की गई।
सबसे खास बात है कि पिछले 3 महीने में पीएम मोदी के बिहार का ये तीसरा दौरा है और पिछले 20 दिनों में दूसरा दौरा है। पिछली बार पीएम मोदी ने बिहार में एक नए एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था।