Home ख़ास खबरें PM Modi Ghana Visit: रेयर अर्थ मिनरल्‍स से लेकर रक्षा सहयोग तक,...

PM Modi Ghana Visit: रेयर अर्थ मिनरल्‍स से लेकर रक्षा सहयोग तक, भारत और घाना के बीच हुए कई अहम समझौते; जानें इसके मायने

PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा के बीच विस्तृत वार्ता के बाद यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई।

PM Modi Ghana Visit
PM Modi - फाइल फोटो

PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी बीते दिन यानि 2 जुलाई से 5 देशों के दौरे पर है। बता दें कि उनका विदेशी दौरा करीब 8 दिन का है, जिसकी शुरूआत वह घाना से करेंगें फिर त्रिनिदाद-टोबैगो पहुंचेगे। इसके बाद वह अर्जेनटीना और फिर ब्रिक्स में हिस्सा लेंगे और फिर आखिरी में वह नामीबिया पहुंचेंगे और फिर भारत वापस लौट जाएंगे। बताते चले कि पीएम मोदी का ये दौरा दोनों देशों के लिए काफी अहम है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा के बीच विस्तृत वार्ता के बाद यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई। चलिए आपको बताते है कि PM Modi Ghana Visit के क्या मायने है।

PM Modi Ghana Visit दोनों देशों के लिए क्यों है खास?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि
“भारत और घाना महत्वपूर्ण खनिज, रक्षा, समुद्री सुरक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने की अपार संभावनाएं देखते हैं। सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ बातचीत बेहद फलदायी रही। हमने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी तक बढ़ाया है, जो हमारे राष्ट्र के लोगों के लिए फायदेमंद होगा।

हमने व्यापार और आर्थिक संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। फिनटेक, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया गया”। सबसे खास बात यह है कि भारत घाना के साथ महत्वपूर्ण खनिजों की खोज (रेयर अर्थ मिनरल्‍स) और खनन में सहयोग करेगा। साथ ही रक्षा और मैरीटाइम सिक्‍योरिटी के क्षेत्र में भी दोनों देश साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। 30 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री घाना पहुंचा है।

PM Modi को मिला घाना का सर्वोच्च सम्मान

गौरतलब है कि घाना में पीएम मोदी का का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्‍टार ऑफ घाना’ अवार्ड से नवाजा गया है। इसे लेकर PM Modi ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है।

यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी है; भारत-घाना मित्रता को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करते रहना। भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त और विकास भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा। इसके अलावा भी दोनों देशों के बीच काफी अहम समझौते हुए। विशेषज्ञों के मुताबिक PM Modi Ghana Visit दोनों देशों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

Exit mobile version