गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमख़ास खबरें'हर घुसपैठियों को देश से बाहर…' बिहार से PM Modi की हुंकार;...

‘हर घुसपैठियों को देश से बाहर…’ बिहार से PM Modi की हुंकार; चुनाव से पहले विपक्ष की ऐसे बढ़ाई टेंशन; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

PM Modi: बीते कुछ महीने में पीएम मोदी का बिहार का ये 6वां दौरा है। मालूम हो कि नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों जमीनी स्तर पर उतर चुकी है, और वोटरों को लुभाने पर लगी हुई है। वहीं आज PM Modi गयाजी पहुंचे, जहां उन्होंने 13000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी समेत कई पार्टियों पर जमकर तंज कसा, इसके अलावा उन्होंने बिहार में भी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया। चलिए आपको बताते है पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें।

हर घुसपैठियों को देश से बाहर करके ही रहेंगे – PM Modi

जनता को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि देश में अवैध प्रवासियों की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है। बिहार के सीमावर्ती इलाकों में जनसांख्यिकी तेज़ी से बदल रही है। एनडीए सरकार ने तय किया है कि वह अवैध प्रवासियों को हमारे देश का भविष्य तय नहीं करने देगी। हम प्रवासियों को बिहार के लोगों के रोज़गार छीनने नहीं देंगे। इस खतरे से निपटने के लिए, मैंने एक जनसांख्यिकी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव रखा है।

यह मिशन जल्द ही अपना काम शुरू कर देगा। हम हर प्रवासी को बाहर निकाल देंगे। बिहार के लोगों को देश में इन प्रवासियों के समर्थकों से सावधान रहने की ज़रूरत है। कांग्रेस और राजद तुष्टीकरण और अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए बिहार के लोगों के अधिकार छीनकर उन्हें प्रवासियों को देना चाहते हैं।”

चुनाव से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष की ऐसे बढ़ाई टेंशन

एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कई जिलों में घुसपैठियां बड़ी संख्या में रहते है। अपने चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने इसी का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि “लालटेन (राजद) के राज में यहाँ की हालत याद कीजिए। यह इलाका लाल आतंक के चंगुल में था।

लालटेन (राजद) के राज में गया जी जैसे शहर अंधेरे में थे। उन्होंने पूरे राज्य को अंधेरे में धकेल दिया था। न शिक्षा थी, न रोज़गार। कितनी ही पीढ़ियाँ पलायन को मजबूर थीं। राजद बिहार के लोगों को सिर्फ़ अपना वोट बैंक समझता है। उन्हें उनके जीवन, दुखों या सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है।”

Latest stories