PM Modi US Visit: पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर है, गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड और पीएम मोदी के मुलाकात के चर्चें पूरी दुनिया में इस वक्त हो रहे है। इसी बीच भारत-अमेरिका द्विपक्षीय वार्ता के लेकर विपक्ष अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। लेकिन जो सबसे दिलचस्प बात रही, वह थी की कांग्रेस खेमे में PM Modi US Visit और द्विपक्षीय वार्ता को लेकर अलग-अलग मत नजर आ रहे है। एक तरह जहां कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गौतम अडानी मामले को लेकर तंज कसा है तो वहीं शशि थरूर ने इस द्विपक्षीय वार्ता को अच्छा बताया है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस पार्टी में क्या कोई गड़बड़ चल रही है?
PM Modi US Visit पर Rahul Gandhi का पीएम मोदी पर तंज
गौरतलब है कि दुनिया के दो सबसे मजबूत देश भारत और अमेरिका के राष्ट्रअध्यक्षों ने आपस में मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही दुनियाभर में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई थी। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर गौतम अडानी मामले पर पीएम मोदी पर जबरदस्त कसा है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया! जब मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए “राष्ट्र निर्माण” है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना “व्यक्तिगत मामला” बन जाता है”।
Shashi Tharoor ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय वार्ता को बताया उत्साहजनक
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor ने पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा पर कहा कि “अब तक हमने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रेस बयानों से जो देखा है, वह बहुत उत्साहजनक है। हम सभी की कुछ बड़ी चिंताओं को दूर किया गया है। व्यापार और टैरिफ के सवाल पर, उन्होंने एक साथ बैठने और एक गंभीर बातचीत करने का फैसला किया है जो सितंबर-अक्टूबर तक समाप्त हो जाएगी।
अवैध आव्रजन मुद्दे पर, एकमात्र चीज गायब थी जिस तरह से उन्हें वापस भेजा गया था। अन्यथा, उनका रुख बिल्कुल सही था। ये गुमराह युवा हैं जिन्हें गुमराह किया गया है। अवैध रूप से प्रवास करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया गया। रक्षा मोर्चे पर, हमें एफ-35 स्टील्थ विमान बेचने की प्रतिबद्धता बहुत मूल्यवान है क्योंकि यह एक अत्याधुनिक विमान है”।
Rahul Gandhi, Shashi Tharoor के बयानों में जमीन आसमान का अंतर
गौरतलब है कि एक तरफ जहां शशि थरूर PM Modi US Visit और बैठक पर प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया, वहीं इसके बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है, क्या कांग्रेस पार्टी में कुछ गड़बड़ चल रही है, क्योंकि पार्टी के बयानों में काफी अंतर नजर आ रहा है।