Prashant Kishor: बिहार में चुनाव से पहले ही माहौल पूरी तरह से गरमा गया है, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। नेताओंं के बीच लगातार जुबानी जंंग चालू है, इसी बीच सन सुराज के संस्थापक Prashant Kishor ने तेजस्वी यादव के एक बयान पर जोरदार पलटवार किया है। मालूम हो कि बीते कई महीनोंं से प्रशांत किशोर बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से मिल रहे है, जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। सबसे खास बात है कि हाल ही में हुए सी-वोटर के सर्वे में प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री की दूसरी पसंंद बन चुके है, जो दर्शाता है कि उनका कद लगातार बढ़ता जा रहा है।
Prashant Kishor ने तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर जमकर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए Prashant Kishor ने कहा कि तेजस्वी यादव कह रहे है कि “मुंगेरी लाल के सपने मत देखिए, बिहार में केवल तेजस्वी यादव और लालू यादव के लड़कों को सपना देखने का हक नहीं है। बिहार के सारे युवाओं को सपना देखने को अधिकार है, यह समझते है कि इनके बाप बने, इनकी मां बने, अब ये बनेंगे और इनके बाद इनका बेटा बनेगा तो जन सुराज इनको ध्वस्त कर देगा। इनको पता नहीं चलेगा। जनता उठा के बाहर फेंक देगी, अभी 20 साल से सत्ता से बाहर है ना, अभी देखिएगा”।
मालूम हो कि प्रशांत किशोर लगातार बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी पर हमलावर नजर आ रहे है। इसके अलावा वह शिक्षा, पलायन रोजगार का मुद्दा काफी मजबूती से उठा रहे है। उनकी जनसभाओंं में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
प्रशांत किशोर के वीडियो पर यूजर्स भी जमकर दे रहे है प्रतिक्रिया
बता देंं कि Prashant Kishor के इस वीडियो पर अब यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“अपना बिहार जीतेगा अपना जन सुराज जीतेगा” एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
जनता का सुंदर राज जनसुराज, ये आवाज़ दबेगी नहीं, ये बिहार का भविष्य है, PK ही असली विकल्प है, बिहार का हर युवा अब बदलाव चाहता है, जन सुराज जनता की सरकार, अबकी बार जनता की सरकार, PK के साथ बिहार, ये भीड़ नहीं, क्रांति की लहर है, बदलाव की शुरुआत यहीं से होगी।