Home ख़ास खबरें राजद नेता Tejashwi Yadav, Rahul Gandhi को पीएम बनाने को तैयार, मगर...

राजद नेता Tejashwi Yadav, Rahul Gandhi को पीएम बनाने को तैयार, मगर बिहार के सीएम पर चुप दिखे नेता प्रतिपक्ष; क्या बढ़ सकती है RJD की टेंशन

Rahul Gandhi: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियांं चुनावी मैदान में कूद चुकी है।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi, Tejashwi Yadav

Rahul Gandhi: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियांं चुनावी मैदान में कूद चुकी है। एक तरफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोट चोरी को लेकर बिहार में पैदल यात्रा कर रहे है, तो दूसरी तरफ प्रशांत किशोर लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। इसी अलावा पीएम में अभी हाल ही मेंं बिहार का दौरा करके गए है। वहीं अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां रिपोर्टर राहुल गांधी से सवाल पूछता है कि क्या Tejashwi Yadav बिहार के सीएम बनेंंगे, इसके बाद Rahul Gandhi गोल मोल जवाब देते है और सीएम पद पर चुप्पी साधे रहते है, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या इंंडिया गठबंधन मेंं सबकुछ ठीक नहीं है और साथ रहना एक मजबूरी है, और आरजेडी की इससे टेंशन कैसे बढ़ सकती है।

Tejashwi Yadav के मुख्यमंंत्री बनाने के सवाल पर Rahul Gandhi ने साधी चुप्पी

दरअसल राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहांं तेजस्वी यादव को CM बनाने पर राहुल गांधी ने उन्होंने गोलमोल जवाब दिया और सीधा बयान देने से बचते दिखे। रिपोर्टर द्वारा पूछे जानेंं पर “तेजस्वी यादव यह कह चुके है कि अगर देश मेंं सरकार बनती है, तो राहुल गांंधी पीएम बनेंंगे। तो बिहार को लेकर अभी पार्टी की तरफ से साफ क्योंं नहींं किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे”। इसपर Rahul Gandhi ने कहा कि “बहुत अच्छे तरीके से पार्टनरशिप बनी है, सारी की सारी पर्टियां एक साथ जुड़ कर काम कर रही है, कोई टेंशन नहीं है, एक दूसरे की मदद हो रही है। बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा, लेकिन वोट चोरी को रोकना है”। हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लेकर कुछ नहीं कहा, इस वीडियो को FirstBiharJharkhand नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।

राहुल गांधी के इस बयान से क्या बढ़ सकती है आरजेडी की टेंशन

मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ चुका है, और चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का घोषणा कर सकती है। इसी बीच Rahul Gandhi का एक बयान Tejashwi Yadav और आरजेडी की नींद उड़ा सकता है। मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जब राहुल गांधी से तेजस्वी यादव का नाम पूछा तो उन्होंने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया और सीएम को लेकर कुछ नहीं बोला, माना जा रहा है कि राहुल गांधी के इस बयान का बीजेपी और जेडीयू फायदा उठा सकती है। सवाल तो यह भी उठ रहा है कि क्या इडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Exit mobile version