सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'मेरा सपना CM बनना नहीं…' मुख्यमंत्री पद को लेकर Prashant Kishor ने...

‘मेरा सपना CM बनना नहीं…’ मुख्यमंत्री पद को लेकर Prashant Kishor ने दी महत्वपूर्ण जानकारी, क्यों घबराया विपक्ष; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Prashant Kishor: बिहार चुनाव से पहले ही जन-सुराज के संस्थापक चर्चा में बने हुए है, जिसने बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस जैसी पार्टियों की नींद उड़ा दी है। बीते कई दिनों से वह लगातार जिलों में घूम-घूम कर जनसभाएं कर रहे है, और बड़ी संख्या में लोग भी इक्ट्ठा हो रहे है। चुनाव आयोग किसी भी समय तारीखों का ऐलान कर सकता है। बिहार चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां चुनावी मैदान में कूद चुकी है, और अपना-अपना दांव पेश कर रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री बनने को लेकर प्रशांत किशोर ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है।

मेरा सपना CM बनना नहीं – Prashant Kishor

मीडिया से बात करते Prashant Kishor ने कहां कि उनका सपना सीएम बनना नहीं है, इस वीडियो को jan suraaj official नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, जहां वह कहते हुए नजर आ रहे है कि “प्रशांत किशोर का सपना सीएम बनना नहीं है, मेरा सपना यह है कि एक ऐसा दिन भी आए, एक ऐसा बिहार बने जहां हरियाण, पंजाब से महाराष्ट्र, गुजरात से लोग नौकरी करने आए, तो हमलोग मानेंगे कि बिहार में मुक्ममल विकास हुआ है।

हम इतनी अच्छी व्यवस्था चाहते है कि अगर वहां पर कोई बीमार पड़े तो इलाज के लिए बिहार आए, वहां पर पढ़ाई खत्म हो जाए, तो बिहार में नौकरी करने के लिए आए, जिन दिन वह स्थिति आएगी, सपने के लिए जी रहे है, उस सपने के लिए सारा प्रयास कर रहे है”।

प्रशांत किशोर से क्यों घबराई विपक्षी पार्टियां

गौरतलब है कि बीते कई महीनों से प्रशांत किशोर बिहार में जगह-जगह जनसभाओं को संबोधित कर रहे है, जिसने विपक्षी पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है, दरअसल Prashant Kishor लगातार जमीनी मुद्दों को उठा रहे है, जिसमे, शिक्षा, पलायन और बेरोजगारी शामिल है। यहीं कारण है कि भारी संख्या में लोग इनसे कनेक्ट कर रहे है, इसके अलावा की भोजपुरी सितारे और यूट्यूबर भी इस पार्टी में शामिल हो रही है, जन सुराज के कार्यकर्ता लगातार जमीनी स्तर पर उतरे है, जिसने इन पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है, हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय मेे विपक्षी पार्टियों का क्या प्लान होता है।

Latest stories