सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'बिहार के लोगों ने बदलाव का मन…' Prashant Kishor ने मीडिया के...

‘बिहार के लोगों ने बदलाव का मन…’ Prashant Kishor ने मीडिया के सामने कर दिया बड़ा खुलासा; Rahul Gandhi पर भी कसा तंज; देखें वीडियो

Date:

Related stories

Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासत पूरी तरह से गरमा गया है, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है, सभी पार्टियां जमीनी स्तर पर अपनी जगह बनाने में लगी हुई है। इसी बीच जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है Prashant Kishor, मालूम हो कि बीते कई महीनों से प्रशांत किशोर बिहार की धरती पर घूम रहे है, और जगह-जगह जनसभाएं भी कर रहे है। रोजगार, शिक्षा और पलायन के साथ-साथ वह कांग्रेस, बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू पर जमकर निशाना भी साध रही है। इसी बीच जन सुराज के संस्थापक ने मीडिया के सामने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है, और बता दिया कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है।

बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है – Prashant Kishor

मीडिया से बात करते हिए Prashant Kishor ने कहा कि “यह भीड़ दिखाती है कि बिहार के लोगों ने बदलाव का मन लिया है। लालू, नीतीश राज से आगे बढ़ने का मन बना लिया है, पिछले 30-35 सालों से लालू जी के डर से भाजपा और नीतीश और भाजपा के डर से लालू को वोट देने की जो लोगों को मजबूरी थी, लोगों को उससे आगे निकलने का रास्ता दिख गया है। लोग जनता का राज चाहते है जन सुराज चाहते है, अपने बच्चों के लिए पढ़ाई रोजगार चाहते है।

जाति धर्म नाली गली और पांच किलों अनाज से ऊपर उठकर लोग अपने बच्चों के लिए पढ़ाई रोजगार चाहते है। लोग यह चाहते है कि बिहार से पलायन बंद हो, और इस बार जनता ने मन बना लिया है, कोई दूसरा मुद्दा नहीं है, बस एक ही मुद्दा है, बदलाव शिक्षा और रोजगार”।

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर कसा तंज

मीडिया से बात करते हुए Prashant Kishor ने कहा कि “55 साल के राहुल गांधी चुनाव के अलावा आज तक अगर बिहार में एक रात भी बिताए है, तो आप हमको बता दीजिए। चुनाव के वक्त ये लोग आते है। दूसरी बात राहुल गांधी से आपलोग यह पूछिए कि, जिस दिन महाराष्ट्र में बिहार के बच्चों को मारा जा रहा था, जिस दिन तमिलनाडु में बिहार के बच्चों पर आक्रमण हो रहा था।

अभी आपके मुख्यमंत्री तेलंगाना के रेवंत रेड्डी ने बिहारियों को यह बताया कि बिहार के लोग मजदूरी करने के लिए पैदा हुए है, उस दिन आपका क्या जवाब था, राहुल गांधी ने उसपर एक शब्द नहीं बोला, अगर कांग्रेस का मुख्यमंत्री यह कह रहा है कि बिहार के लोग मजदूरी करने के लिए पैदा हुए है, तो राहुल गांधी बता दें कि अगर बिहार के लोग केवल मजदूरी करने के लिए पैदा हुए है तो राहुल गांधी बिहार में वोट लेने क्यों आएं है”। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में काफी सक्रिया नजर आ रहे है, साथ ही उनकी जनसभाओं में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Latest stories