Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीरों की मौत को लेकर कांग्रेस सांसद Rahul...

ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीरों की मौत को लेकर कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने शुरू किया ‘जय जवान’ आंदोलन, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: नासिक आर्टिलरी सेंटर में दो अग्निवीरों की मौत को लेकर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने भारी संख्या में लोगों से जय जवान आंदोलन से जुड़ने की अपील की है।

Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर – गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित – का निधन एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में BJP सरकार असफल रही है। क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा,

जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो? अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की ज़िम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों”?

जय जवान आंदोलन से आज ही जुड़े

उन्होंने आगे लिखा कि “अग्निपथ योजना सेना के साथ अन्याय है और हमारे वीर जवानों की शहादत का अपमान है। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की ज़िंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है? आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों। BJP सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे ‘जय जवान’ आंदोलन से आज ही जुड़ें”!

नासिक में दो अग्निवीरों की हुई थी मौत

मालूम हो कि हाल ही में नासिक आर्टिलरी सेंटर में दो अग्निवीरों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी, तभी एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें देवलाली के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Latest stories