Rahul Gandhi On Sanitary Pads: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हर दिन ऐसी-ऐसी खबर आ रही है, जिससे बिहार सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, और बिहार की जनता को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष की एंट्री हो गई है। नेता प्रतिपक्ष बिहार दौरे पर तो नहीं है, लेकिन वह पूरे बिहार में चर्चाओं का केंद्र बने हुए है।
दरअसल बिहार में कांग्रेस ने कहा कि वह पांच लाख महिलाओं के बीच मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित करेगी। हालांकि पैकेट पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi On Sanitary Pads) की फोटो होने पर बीजेपी और एनडीए नेताओं ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की। वहीं अब इसे लेकर मीम्स भी वायरल हो रहे है। यूजर्स जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
सैनिटरी पैड पर नेता प्रतिपक्ष की फोटो देख मीम्स की आई बाढ़ – Rahul Gandhi On Sanitary Pads
बिहार में कांग्रेस ने कहा कि वह चुनाव से पहले पांच लाख महिलाओं के बीच मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित करेगी। दरअसल पैकेट पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi On Sanitary Pads) की फोटो होने पर बीजेपी और एनडीए नेताओं ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की। वहीं अब मीम्स भी जमकर वायरल हो रहे है एक यूजर ने लिखा कि “Rahul Gandhi का पीआर नियंत्रण से बाहर है।
अब उनका चेहरा सैनिटरी पैड पर दिखाई देता है? यह नेतृत्व नहीं, पागलपन है। इस हद तक हताशा के लिए INCIndia को शर्म आनी चाहिए”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
“बिहार में राहुल गांधी द्वारा प्रायोजित सैनिटरी पैड वितरित किए गए, जिनमें उनकी तस्वीर भी है। इरादा अच्छा है, लेकिन क्रियान्वयन अजीब है – मासिक धर्म पैड पर कौन अपनी तस्वीर लगाता है? जेडी(यू) और बीजेपी ने आलोचना की, कांग्रेस ने इसे स्वास्थ्य पहल बताकर इसका बचाव किया”।
Rahul Gandhi की फोटो पर केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan ने दी प्रतिक्रिया
बिहार कांग्रेस द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तस्वीर वाले सैनिटरी पैड बांटे जाने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह गलत है। आप प्रचार के लिए किस हद तक जाने को तैयार हैं?
यह अच्छी बात है कि आप सैनिटरी पैड बांट रहे हैं, लेकिन उन पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाना अजीब और अनुचित लगता है।” वहीं अभी तक इसे लेकर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, इस मामले में कांग्रेस जमकर बीजेपी पर सवाल खड़े कर रही है।