बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमख़ास खबरेंGopal Khemka: चुनाव से पहले बिहार में बेकाबू हुए अपराधी, पटना में...

Gopal Khemka: चुनाव से पहले बिहार में बेकाबू हुए अपराधी, पटना में उद्योगपति की हत्या से मची सनसनी; Tejashwi, Pappu Yadav का सरकार पर तंज

Date:

Related stories

Gopal Khemka: विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बिहार में अपराधी बेकाबू हो गए है। अभी हाल ही में सीवान में बदमाशों ने लोगों पर गोली चलाई जिसमे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बीते दिन देर रात बिहार के बड़े उद्योगपति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गांधी मैदान की बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद सियासत पूरी तरह से गरमा गई है, पूर्णिया सांसद Pappu Yadav ने इस घटना के बाद राज्य सरकार पर गंभीर सवाल उठाए, तो बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने भी नीतीश सरकार पर जोरदार तंज कसा है।

मशहूर उद्योगपति Gopal Khemka की हत्या से राजधानी में मची सनसनी

मालूम हो कि बिहार के मशहूर उद्योगपति Gopal Khemka पर बीती रात बदमाशों ने गोलियां चला दी। जिससे गोपाल खेमका की मौत हो गई। इस घटना के बाद एसपी पटना दीक्षा ने कहा कि “4 जुलाई की रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि गांधी मैदान के दक्षिणी इलाके में उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है।” हालांकि हत्या के तुरंत बाद बिहार पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है, एसपी सिटी सेंट्रल इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगे।

गोपाल खेमका की हत्या पर Pappu Yadav ने राज्य सरकार को घेरा

हत्या की खबर मिलते ही पूर्णियां से सांसद Pappu Yadav घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “बिहार में महा गुNDAराज, राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका जी की हत्या! शर्म से डूब मरो सरकार! बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए।

इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजनखेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनकेख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती! जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा। अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार! नीतीश जी बख़्श दीजिए बिहार को”।

Tejashwi Yadav ने भी बिहार सरकार को लिया आड़े हाथ

लालू यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या!

हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है”। बीते कुछ दिनों से बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे है। इससे पहले सिवान में 6 लोगों पर बदमाशों ने गोलियां चला दी थी, जिसमे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Latest stories