BPSC Protest: पटना में बीपीएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। इसके साथ ही जारी है आरोप-प्रत्यारोप का खेल। बीपीएससी प्रोटेस्ट के दौरान ज्यादातर दलों के निशाने पर हैं प्रशांत किशोर। बता दें कि Prashant Kishor और पप्पू यादव उन नेताओं की सूची में हैं जो सोशल मीडिया से इतर धरातल पर जाकर अभ्यर्थियों को समर्थन दे रहे हैं। BPSC Protest के बीच प्रशांत किशोर ने तो आमरण अनशन की शुरुआत भी कर दी है। जेपी आंदोलन, आरक्षण बचाओ अभियान, संविधान बचाओ अभियान समेत कई सामाजिक मुद्दे से जुड़े आंदोलन का गवाह रहा पटना का गांधी मैदान अब बीपीएससी प्रोटेस्ट का गवाह बन रहा है। इसी बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और JDU के प्रवक्ता ने जनसुराज पार्टी के नेता PK पर निशाना साधा है।
BPSC Protest के बीच Prashant Kishor पर बिफरे BJP चीफ!
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना के गांधी मैदान में अभ्यर्थियों के साथ डटे Prashant Kishor पर निशाना साधा है। Dilip Jaiswal ने कहा है कि “प्रशांत किशोर पॉलिटिकल बिजनेसमैन हैं। मैंने पहले भी कहा है कि रिजल्ट आने से पहले अगर किसी सेंटर पर अनियमितता का सबूत मिलता है, तो उससे पहले उस सेंटर की परीक्षा रद्द कर पुन: परीक्षा कराई जाएगी। सरकार BPSC Protest को लेकर संवेदनशील है। आज भी सरकार हर सेंटर की गोपनीय तरीके से जांच करा रही है।”
दिलीप जायसवाल ने Prashant Kishor पर निशाना साधते हुए ये भी कहा है कि “इन लोगों का उपचुनाव के बाद वजूद समाप्त हो गया है। ये कहीं ना कहीं मौका खोजते रहते हैं। जहां आग देखते हैं, वहीं घी लेकर पहुंच जाते हैं।” बता दें कि पीके प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के साथ बीपीएससी प्रोटेस्ट में शामिल हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान उनके आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है।
बीपीएससी प्रोटेस्ट के बीच सवालों में घिरे प्रशांत किशोर!
गांधी मैदान में जारी BPSC Protest के बीच Prashant Kishor सवालों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सारा विवाद एक वैनिटी वैन को लेकर छिड़ा है। तेजस्वी यादव की RJD, सीएम नीतीश कुमार की JDU और बीजेपी के कई नेताओं का आरोप है कि पीके अनशन के नाम पर छलावा कर रहे हैं। हालांकि, प्रशांत किशोर ने ‘एबीपी न्यूज’ की संवाददाता निधी श्री से बातचीत के दौरान विपक्ष के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि मुद्दा बीपीएससी प्रोटेस्ट से जुड़ा है और विपक्ष इसे दूसरी दिशा देने की कोशिश कर रहा है।