Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी का दबदबा कायम है। जिसकी झलक उपचुनाव के नतीजों में देखने को मिली। नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने भाजपा उम्मीदवार आशीष घोष को 50049 मतों के अंतर से हराकर आगामी विधानसभा चुनाव 2026 को लेकर विपक्षी राजनीतिक दलों को कड़ा संदेश दिया। कुल मिलाकर देशभर में मोदी मैजिक के बावजूद Bengal Politics में ममता बनर्जी की छवि लोगों के दिलो-दिमाग में बसी हुई है। जिसका नतीजा पिछले चुनावों में देखने को मिला। फिलहाल उपचुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल कहा जा रहा था। Mamata Banerjee की टीएमसी ने भारी अंतर से जीत हासिल कर भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
TMC ने 50 हजार से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत
आपको बता दें कि TMC उम्मीदवार अलीफा अहमद को कुल 102759 वोट मिले। जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को सिर्फ 52710 वोट ही मिल सके। कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें कुल 28348 वोट मिले हैं। गौरतलब है कि कालीगंज में उपचुनाव 19 जून को हुआ था और शाम पांच बजे तक दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ। Bengal Politics छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा।
क्या BJP के लिए 2026 विधानसभा चुनाव हैं कठिन?
गौरतलब है कि फरवरी में टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के अचानक निधन के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था। उनकी 38 वर्षीय बेटी अलीफा अहमद को तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। BJP से आशीष घोष और कांग्रेस से काबिल उद्दीन शेख मैदान में हैं। लेफ्ट खुद चुनाव लड़कर कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन कर रहा है। अलीफा ने भारी अंतर से जीत हासिल की है। जबकि बीजेपी के आशीष घोष दूसरे नंबर पर रहे।
खास बात यह है कि Bengal Politics में एक बार फिर कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीतिक केमिस्ट्री काम नहीं आई। इस उपचुनाव में मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग तृणमूल कांग्रेस के साथ खड़ा नजर आया। इसकी झलक चुनाव नतीजों में देखने को मिली। अब इन सबके बीच यह सवाल और गंभीर होता जा रहा है कि आगामी Bengal Assembly elections 2026 में भाजपा के लिए राह आसान नहीं है, बल्कि पहले से ज्यादा कठिन होने वाला है।
ये भी पढ़ें: Israel Iran War: अब US को किससे डर? Qatar में अपने नागरिकों को अगले आदेश तक शेल्टर में रहने की दी सलाह, पढ़ें डिटेल्स