बुधवार, दिसम्बर 10, 2025
होमख़ास खबरेंRahul Gandhi: चुनावी मैदान से सदन तक, चुनाव आयोग पर बिफरे LoP!...

Rahul Gandhi: चुनावी मैदान से सदन तक, चुनाव आयोग पर बिफरे LoP! जर्मनी दौरे से पहले जमकर साधा निशाना; बीजेपी का भी करारा पलटवार

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: संसद की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के बीच नेता प्रतिपक्ष के विदेश दौरे की खबर से सनसनी मची है। खबरों की मानें तो राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर के बीच जर्मनी का दौरा करेंगे। इधर जर्मनी दौरे को लेकर सियासत तेज है, उधर राहुल गांधी फिर सदन में चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। बिहार के चुनावी मैदान से लेकर सदन तक, राहुल गांधी का चुनाव आयोग के प्रति भाव एक समान है और वोट चोरी को लेकर आरोप का दौर जारी है। इस बीच बीजेपी ने भी करारा पलटवार करते हुए राहुल गांधी के विदेश दौरे पर निशाना साधा है। संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के बीच इन तमाम सियासी घटनाक्रमों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

चुनाव आयोग के साथ केन्द्र पर Rahul Gandhi का करारा प्रहार!

सदन की कार्यवाही के बीच राहुल गांधी ने फिर एक्स पोस्ट जारी कर चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी का कहना है कि “भारत की जनता ये 3 बहुत जरूरी और सीधे सवाल पूछ रही है। CJI को EC चयन पैनल से क्यों हटाया? 2024 चुनाव से पहले EC को लगभग पूरी कानूनी इम्युनिटी क्यों दी? CCTV फुटेज 45 दिन में नष्ट करने की इतनी जल्दबाजी क्यों? जवाब एक ही है – BJP चुनाव आयोग को वोट चोरी करने का औजार बना रही है।” मालूम हो कि इससे पूर्व बिहार चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी वोट चोरी व अन्य आरोपों के साथ चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार को निशाने पर ले चुके हैं।

एलओपी के जर्मनी दौरे से पहले हमलावर हुई बीजेपी!

चुनाव आयोग के साथ केन्द्र को निशाने पर ले रहे राहुल गांधी जर्मनी दौरे पर जाने वाले हैं जिसको लेकर बीजेपी हमलावर है।

पार्टी सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि “मैं उनके दौरों पर नजर नहीं रखती, न ही मैं उनके बारे में कोई खबर पढ़ती हूँ। इसलिए मैं उनके दौरों के बारे में क्या कह सकती हूँ? लेकिन यह सभी के लिए स्पष्ट है कि उनकी पार्टी एकल अंकों में क्यों गिर गई है। मैं इस तरह के चरित्र पर टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि आप जानते हैं कि उस व्यक्ति में कोई दम नहीं है, चरित्र की ताकत नहीं है।”

बीजेपी सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने भी कहा है कि “प्रधानमंत्री जब सदन को ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर संबोधित कर रहे थे, तब विपक्ष के नेता राहुल गांधी सदन में उपस्थित नहीं थे। वे संसद के मौजूदा सत्र के दौरान बर्लिन की यात्रा पर हैं। देश का विश्वास आप पर तभी कायम रहेगा जब आप देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करेंगे। आप हमेशा विदेश में ही रहते हैं, इसीलिए आपको बिहार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। हम चाहते हैं कि विपक्ष के नेता सक्रिय और प्रभावी हों।”

इससे इतर भी बीजेपी तमाम तर्कों को पेश करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर ले रही हैं और सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories