Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच ऐसी बहस शुरू हुई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र बरेली पहुंचे थे। जहां उन्होंने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी वहां मौजूद थे। गौरतलब है कि अब इस वायरल वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। चलिए आपको समझाते है क्या है पूरा माजरा।
Rahul Gandhi और यूपी के मंत्री Dinesh Pratap के बीच जमकर हुई कहासुनी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को abpnewstv के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ Rahul Gandhi बैठे है, वहीं उनके बगल में ही उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री Dinesh Pratap बैठे है। वीडियो में राहुल गांधी कहते हुए नजर आ रहे है कि वे दिशा बैठक के अध्यक्ष हैं और इसलिए उनसे पूछ कर ही चर्चा होनी चाहिए।
इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, जब लोकसभा में आप अध्यक्ष का कहना नहीं मानते तो मैं यहां उनका कहना मानने को बाध्य नहीं हूं”। इसके बाद दोनों के बीच शुरू हो गई। जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दिनेश प्रताप सिंह 2018 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य हैं और इससे पहले वह कांग्रेस के सदस्य थे।
राहुल गांधी और दिनेश प्रताप के वीडियो पर यूजर्स का आया कमेंट
गौरतलब है कि Rahul Gandhi और Dinesh Pratap के बीच हुई बहस के बाद अब यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“जहां जहां जायेगे रायता ही फैलाएंगे और सपना प्रधानमंत्री का सजाएंगे”। एक और यूजर ने लिखा कि

“बात तो सही है, सरकार में थे तब घोटालों से जनता को लूटा, विपक्ष में संसद नही चलने देके जनता को लूट रहे है, कांग्रेस का एक काम करो देश का खजाना साफ”।