Rajnath Singh: मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए Rajnath Singh ने अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump को इशारो ही इशारो मैं आँख दिखा दी है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार भारत को लेकर उलटा सीधा बोल रह है, इसके अलावा ट्रंप ने जुर्माना केसाथ 50 प्रतिशत का टरिफ लगा दिया ह। जिसन दोनो दशो क बीच टशन बढ़ा दी है। वही अब रक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि भारत किसी के आग झुकन वाला नही है।
इशारों इशारों में ही रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने Donald Trump को दिखाई आंंख
मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते Rajnath Singh ने अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump को इशारो ही इशारो मैं आँख दिखा दी। उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भारत की तरक्की की रफ़्तार से खुश नहीं हैं। उन्हें ये रास नहीं आ रहा। ‘सबके मालिक तो हम हैं’, भारत इतनी तेज़ी से कैसे आगे बढ़ रहा है? और कई लोग कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीज़ें, भारतीयों के हाथों से बनी चीज़ें, उन देशों में बनी चीज़ों से ज़्यादा महंगी हो जाएँ, ताकि जब चीज़ें महंगी हो जाएँ, तो दुनिया उन्हें न खरीदे। ये कोशिश हो रही है।
लेकिन भारत इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूँ कि अब दुनिया की कोई भी ताकत भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकती।” जहाँ तक रक्षा क्षेत्र की बात है, आपको ये जानकर खुशी होगी कि अब हम 24 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की रक्षा वस्तुओं का निर्यात कर रहे हैं। ये भारत की ताकत है, ये नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है और निर्यात लगातार बढ़ रहा है”
आतंकवाद पर भी राजनाथ सिंह का तगड़ा प्रहार
जनसभा को संबोधित करता हूँ Rajnath Singh ने आगे कहा कि “यहाँ आतंकवादी आए और लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मारा। हमने भी तय किया कि हम किसी का धर्म पूछकर नहीं मारेंगे, उनके कर्म देखकर मारेंगे, और हमने उन्हें मार डाला। जब सीता जी लंका में थीं, तब रावण ने उनका अपहरण कर लिया था।
जब हनुमान जी वहाँ पहुँचे, तो उन्होंने उत्पात मचाया, और जब वे सीता जी के पास पहुँचे, तो उन्होंने बहुत विनम्रता से कहा, “हे हनुमान! आपने यह क्या किया? आपने लंका में इतना उत्पात क्यों मचाया? आपने इतने लोगों को क्यों मारा?” हनुमान जी बहुत विनम्रता से बैठे और हाथ जोड़कर सीता जी से कहा, “हे माता, जिन मोहि मारा, तिन माई मारे”। जिन्होंने हमारे लोगों को मारा, हमने उन्हें मार डाला।”