बुधवार, नवम्बर 12, 2025
होमख़ास खबरेंTejashwi Yadav: एग्जिट पोल को ठेंगा दिखाकर सरकार बनाने का दावा! तेजस्वी...

Tejashwi Yadav: एग्जिट पोल को ठेंगा दिखाकर सरकार बनाने का दावा! तेजस्वी ने PC कर बीजेपी-जेडीयू को लपेटा, शपथ ग्रहण को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Date:

Related stories

Tejashwi Yadav: चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बिहार में एग्जिट पोल को लेकर उठा-पटक का दौर जारी है। एक ओर एनडीए के तमाम नेता एग्जिट पोल के आंकड़े देख गदगद हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में नेताओं के चेहरे पर शिकन होने की खबर है। हालांकि, तेजस्वी यादव इन सबसे इतर बेपरवाह अंदाज में महागठबंधन की सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं। राजद नेता ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शपथ ग्रहण की तारीख भी बता दी है। तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि 14 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने अपनी पीसी में जेडीयू, बीजेपी के साथ एनडीए के अन्य सहयोगी दलों को भी लपेटा है।

एग्जिट पोल को ठेंगा दिखाकर Tejashwi Yadav ने किया सरकार बनाने का दावा

ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, इन तमाम एग्जिट पोल के आंकड़ों को ठेंगा दिखाते हुए तेजस्वी यादव बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।

राजद नेता ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “हमने पहले कहा था कि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह निश्चित रूप से होने जा रहा है। हमें जो फीडबैक मिल रहा है, उसने भाजपा-एनडीए को परेशान कर दिया है। मतदाता शाम 6-7 बजे तक वोट देने के लिए कतार में थे और फिर भी एग्जिट पोल घोषित हो गए। एग्जिट पोल आने से पहले मतदान समाप्त भी नहीं हुआ था।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि “हमें जो फीडबैक मिल रहा है वह बहुत सकारात्मक है। यह 1995 के चुनावों के फीडबैक से बेहतर है। मतदान का प्रतिशत बहुत ज़्यादा था और लोगों ने इस सरकार के खिलाफ वोट दिया। इस बार बदलाव होने वाला है, इसमें किसी तरह की कोई गुंजाइश नहीं है।”

नतीजों के ऐलान से पूर्व जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों में पिछड़ रहा महागठबंधन

गौरतलब है कि ज्यादातर एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका लगने के अनुमान जताए जा रहे हैं। एग्जिट पोल एजेंसियों द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देखें तो बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। आंकड़ों के मुताबिक एनडीए पश्चिमी से लेकर पूर्वी चंपारण, मिथिलांचल, अंगिका और सीमांचल तक में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। हालांकि, तेजस्वी यादव इन आंकड़ों को प्रायोजित बताते हुए सिरे से खारिज कर रहे हैं। तेजस्वी यादव का साफ तौर पर कहना है कि बिहार के चुनावी नतीजे महागठबंधन के पक्ष में आएंगे और उनके नेतृत्व में नई सरकार बनेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories