Pappu Yadav: तमाम तस्वीरों के बीच एक खास तस्वीर आई है जिसमें लंबी हाइट और हट्ठे-कट्ठे कद वाला एक सांसद मंच की सीढ़ियों पर अनियंत्रित होता नजर आ रहा है। यहां बात पूर्णियां से निर्दलीय चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे सांसद पप्पू यादव के संदर्भ में हो रही है। बिहार बंद का नेतृत्व करने पप्पू यादव भी पटना पहुंचे थे। इस दौरान उनकी भारी फजीहत हुई है। Pappu Yadav को राहुल गांधी के मंच पर चढ़ने से रोका गया। इतना ही नहीं, सुरक्षाकर्मियों ने इतनी बेरुखी से पूर्णिया सांसद को किनारे हटाया कि वो धक्का के समान था। आलम ये हुआ कि पूर्णिया सांसद गिरने से जैसे-तैसे बचे। बिहार बंद को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच पटना से आया ये वायरल वीडियो पप्पू यादव की खूब किरकिरी करा रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर Viral Video को साझा कर तंज कसते हुए पूर्णिया MP को निशाने पर ले रहे हैं।
राहुल गांधी के मंच के सामने Pappu Yadav को दिया धक्का!
फर्स्ट बिहार झारखंड के एक्स हैंडल से जारी एक वायरल वीडियो में सांसद पप्पू यादव और कन्हैया कुमार समेत तमाम नेता राहुल गांधी के मंच के नीचे नजर आ रहे हैं।
Watch Video
इसी दौरान पूर्णिया सांसद ऊपर चढ़ने की कोशिश करते हैं जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों का दखल सामने आता है। सुरक्षाकर्मी पहले पप्पू यादव से नीचे उतरने की विनती करता है और फिर उन्हें डोर से किनारे हटाता है। सुरक्षाकर्मी की बेरुखी से पूर्णिया सांसद जैसे-तैसे गिरने से बचते हैं। इसे धक्का के समान माना जा रहा है और Pappu Yadav को धक्का देने की बात कही जा रही है। पटना में जारी प्रदर्शन के दौरान से आए वायरल वीडियो में पप्पू यादव और कन्हैया कुमार के साथ कथित रूप से हुए दुर्व्यवहार को देखा जा सकता है।
‘बिहार बंद’ को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच सारा मजमा लूट गए पप्पू यादव
सुबह से ही पटना की सड़कों पर पप्पू यादव अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ‘बिहार बंद’ आह्वान को सफल बनाने में जुटे थे। हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचाने की जिद ठानी थी। हालांकि, क्षण भर में ही उनके सारे प्रयास पर पानी फिर गया और सारा मजमा उनके हिस्से आया। Pappu Yadav को राहुल गांधी के मंच पर जगह नहीं मिलने के बाद उनकी भारी फजीहत हो रही है।
जहां एक ओर उन्हें गांधी परिवार के करीबी के तौर पर देखा जाता है। वहां पहले पूर्णियां से उनके लिए टिकट का इंतजाम न कर पाना और अब Rahul Gandhi के मंच तक न पहुंचने देना सांसद पप्पू यादव की किरकिरी रहा है। इस पूरे प्रसंग को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। हालांकि, अभी Pappu Yadav ने आधिकारिक रूप से इस संदर्भ में कुछ नहीं कहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वे आगे क्या कुछ कहते हैं और उनका कदम क्या होता है।