Sonia Gandhi: देश के सियासी केन्द्र माने जाने वाले दिल्ली का पारा चढ़ता नजर आ रहा है। पूरा मामला वोटर लिस्ट विवाद में दिल्ली की एक अदालत की ओर से जारी नोटिस से जुड़ा है। इसको लेकर 10 जनपथ पर हलचल तेज हो गई है। सोनिया गांधी भले ही खामोश हैं, लेकिन वोटर लिस्ट विवाद में आए नोटिस को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान ये सियासी घटनाक्रम बीजेपी के लिए मुद्दा बन गया है। कंगना रनौत, सुधांशु त्रिवेदी, संबित पात्रा समेत अन्य तमाम बीजेपी नेताओं ने अदालत की ओर से जारी नोटिस का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी को निशाने पर लिया है। ऐसे में आइए हम आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।
वोटर लिस्ट मामले में Sonia Gandhi को जारी नोटिस से 10 जनपथ पर हलचल!
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसकी प्रमुख वजह है दिल्ली के एक अदालत की ओर से जारी नोटिस। सोनिया गांधी पर आरोप है कि वो भारत की नागरिकता लेने से पहले वोटर बन गई थीं। दिल्ली के राउज एवेन्यू सेशंस कोर्ट ने इस प्रकरण पर सुनवाई करते हुए राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग वाली एक याचिका पर नोटिस जारी किया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस से भी जवाब तलब किया गया है। अगली सुनवाई के लिए 6 जनवरी 2026 की तिथि तय की गई है। इस नोटिस को लेकर 10 जनपथ से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।
कंगना रनौत के साथ कई बीजेपी सांसदों ने सोनिया गांधी को घेरा!
अदालत की ओर से वोटर लिस्ट विवाद में जारी नोटिस का जिक्र करते हुए बीजेपी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर हमलावर है। बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि “कांग्रेस भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती है। उनके खिलाफ घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। उन्होंने नागरिकता के बिना भी वोट दिया।” कंगना रनौत से इतर सुधांशु त्रिवेदी, संबित पात्रा, गौरव भाटिया, तेजस्वी सूर्या, निशिकांत दूबे समेत अन्य कई सांसदों ने भी सोनिया गांधी को इस मसले पर घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस के पलटवार से इतर बीजेपी सांसद इसे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ बताते हुए पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साध रहे हैं।






