Sunday, December 1, 2024
Homeख़ास खबरेंकांग्रेस प्रवक्ता Supriya Shrinate ने Gautam Adani मामले में इन 12 बिंदुओं...

कांग्रेस प्रवक्ता Supriya Shrinate ने Gautam Adani मामले में इन 12 बिंदुओं पर BJP को घेरा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Priyanka Gandhi की Lok Sabha में आधिकारिक एंट्री, Rahul Gandhi ने क्लिक की तस्वीर; क्या हो सकेगा Congress का पुनरुत्थान?

Priyanka Gandhi: गांधी परिवार के तीन शख्सियत वर्तमान में सदन के सदस्य हैं। इसमे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नाम शामिल है। गांधी परिवार से जुड़े वरुण गांधी चुनाव नहीं लड़े और मेनका गांधी चुनाव लड़कर हार गईं। इस वजह से ये दोनों सदन से बाहर हैं।

Devendra Fadnavis: CM, डिप्टी सीएम या BJP अध्यक्ष? Assembly Elections Maharashtra में जीत के बाद फडणवीस का भविष्य क्या?

Devendra Fadnavis: चुनावी प्रचार के दौरान नागपुर साउथ-वेस्ट सीट पर एक बात कही जा रही है। प्रचारकों ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि 'आप विधायक नहीं बल्कि महाराष्ट्र का सीएम चुनेंगे।'

Gautam Adani: अमेरिका में Gautam Adani पर लगे गंभीर आरोपों के बाद से ही कांग्रेस लगातार हमलावर नजर आ रही है। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता Supriya Shrinate ने एक बार फिर गौतम अडानी मामले में बीजेपी को कई बिंदुओं के माध्यम से घेरा। अमेरिका की एक कोर्ट ने गौतम अडानी समेत उनके कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने गौतम अडानी मामले में गौतम अडानी पर जमकर तंज कसा।

Supriya Shrinate ने Gautam Adani पर कसा तंज

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Gautam Adani पर जबरदस्त तंज कसा, उन्होंने कहा कि “अडानी जी का दुनिया में डंका बज रहा है, और किस तरह से डंका बज रहा है पहले उसकी बात कर लेते है। फ्रांस की कंपनी टोटाल एनर्जी ने फैसला किया है कि वे भविष्य में अडानी ग्रुप में कोई निवेश नहीं करेंगे।

इजराइल के हाइफा पोर्ट पर अडानी के खिलाफ श्रमिक विरोध कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही अडानी के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है”।

Supriya Shrinate ने Gautam Adani और बीजेपी को इन 12 बिंदुओं पर घेरा

●मालूम हो कि सुप्रिया श्रीनेत ने गौतम अडानी पर लगे आरोपों पर बीजेपी को भी जमकर घेरा। उन्होंने कुल 12 बिंदुओं को बताकर बीजेपी और गौतम अडानी पर तंज कसा वह है,

●फ्रांस की कंपनी टोटाल एनर्जी ने फैसला किया है कि वे भविष्य में अडानी ग्रुप में कोई निवेश नहीं करेंगे।

●अमेरिकी एजेंसी भी रिव्यू कर रही है कि वो अडानी समर्थित श्रीलंकाई पोर्ट के लिए फाइनेंस रिलीज किया जाए या नहीं.. ये करार करीब 553 मिलियन डॉलर का है।

●बांग्लादेश के कोर्ट ने अडानी पॉवर डील की जांच के आदेश दिए हैं।

●ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही अडानी के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

●स्विट्जरलैंड ने मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी की जांच के तहत अडानी से जुड़े कई स्विस बैंक खातों में 2617 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए।

●अमेरिका ने अडानी पर धोखाधड़ी और घूस देने के लिए वारंट निकाले हैं।

Congress ने BJP पर लगाया आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Supriya Shrinate ने कहा कि “संसद में अडानी का नाम लेने पर सदन स्थगित कर दिया जाता है। सभापति चीख-चीख कर कहते हैं- कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा। BJP उनका बचाव करती है, उनके लिए क़ानून बदले जाते हैं। BJP सरकार और उसके सारे मंत्री अडानी की पैरवी करते हैं। ये सब इसलिए हो रहा, क्योंकि ‘राजा की जान तोते (अडानी) में है”।

Latest stories