रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंअमित शाह के मंसूबों पर पानी फेर गए पलानीस्वामी! दक्षिण में पैर...

अमित शाह के मंसूबों पर पानी फेर गए पलानीस्वामी! दक्षिण में पैर जमाने से पहले BJP को झटका, गठबंधन को लेकर AIADMK का बड़ा ऐलान

Date:

Related stories

Tamil Nadu Politics: दक्षिण में राजनीतिक रूप से पांव जमाने के लिए बेताब बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी दल AIADMK ने आगामी चुनाव के बाद अपने बल-बूते सरकार बनाने का दावा किया है। तमिलनाडु पॉलिटिक्स की अहम कड़ी माने जाने वाले ई पलानीस्वामी ने गृह मंत्री अमित शाह के मंसूबों पर पानी फेरते हुए कहा है कि BJP के साथ गठबंधन केवल DMK की स्टालिन सरकार को हटाने के लिए किया गया था। Tamil Nadu Politics में बीजेपी का कद बेहद छोटा है और वो सूबे की प्रमुख विपक्षी दल के सहारे सत्ता की सीढ़ी तक पहुंचना चाहती थी। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह ने खुद राज्य का दौरा कर AIADMK से गठबंधन की नींव रखी। हालांकि, अब पलानीस्वामी द्वारा किसी भी गठबंधन सरकार की व्यवस्था से इनकार करना दोनों दलों के बीच बिगड़ते सामंजस्य का संकेत माना जा रहा है।

Tamil Nadu Politics में बड़ा फेरबदल कर AIADMK महासचिव का ऐलान!

तिरुवरुर जिले थिरुथुराईपोंडी में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में ई पलानीस्वामी ने गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। तमिलनाडु पॉलिटिक्स में बड़ा फेरबदल करते हुए पलानीस्वामी ने सूबे में किसी भी गठबंधन सरकार की व्यवस्था से साफ तौर पर इनकार किया है। उनका कहना है कि AIADMK अपने दम पर स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी DMK को जवाब देते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि “द्रविड़ मुनेत्र कड़गम दावा कर रही है कि अगर AIADMK सत्ता में आई तो वह भारतीय जनता पार्टी के साथ सत्ता साझा करेगी। हम सत्ता छोड़ने वाले मूर्ख नहीं हैं।” पलानीस्वामी ने साफ किया है कि BJP के साथ AIADMK का गठबंधन केवल डीएमके सरकार को हटाने के लिए किया गया था, जिस पर उन्होंने भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को लागू करने का आरोप लगाया था।

पलानीस्वामी का ये कहना कि AIADMK किसी भी दल के साथ सत्ता नहीं साझा करेगी, Tamil Nadu Politics में घमासान का कारण बन गया है। बीजेपी खेमा में अंदरखाने बेचैनी उठी है और गठबंधन को लेकर पलानीस्वामी द्वारा किए इस ऐलान को केन्द्र की सत्तारुढ़ दल के लिए झटका माना जा रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह के मंसूबों पर पानी फेर गए पलानीस्वामी!

ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि ई पलानीस्वामी का ऐलान बीजेपी के कद्दावर नेता गृह मंत्री अमित शाह के मंसूबों पर पानी फेरने जैसा है। दरअसल, पलानीस्वामी की AIADMK को साथ लाने के लिए अमित शाह ने खूब प्रयास किए। Tamil Nadu Politics को एक नई दिशा देने के क्रम में तमाम मतभेदों के बावजूद अमित शाह ने पलानीस्वामी के साथ गठबंधन कर 2026 के विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया था। अन्नामलाई भी अपनी ही पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं हुए थे।

ऐसी स्थिति में सारी साख दाव पर लगाने के बाद अब पलानीस्वामी का सत्ता साझा करने से कतरा जाना और गठबंधन पर यू-टर्न लेना गृह मंत्री के मंसूबों पर पानी फेरने के जैसा है। बीजेपी अभी दक्षिण (केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु) में राजनीतिक रूप से पांव जमाने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में अपने ही सहयोगी दलों द्वारा दरकिनार किया जाना, केन्द्र की सत्तारुढ़ दल के लिए झटका माना जा रहा है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि अन्नामलाई के बाद तमिलनाडु पॉलिटिक्स में बीजेपी का प्रभार संभाल रहे नैनार नांग्रेंथान डैमेज कंट्रोल के लिए क्या कदम उठाते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories