रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंये राह नहीं आसान! तमिलनाडु में धाक जमाने को बेताब BJP को...

ये राह नहीं आसान! तमिलनाडु में धाक जमाने को बेताब BJP को बड़ा झटका, Panneerselvam के इस ऐलान से बिगड़ गया पूरा समीकरण

Date:

Related stories

Panneerselvam: उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर और पश्चिम से मध्य तक अपना प्रभुत्व काबिज कर चुकी बीजेपी दक्षिण में पांव पसारने की जुगत में लगी है। यहां प्रमुख तौर पर केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों का जिक्र है जहां बीजेपी कैडर दिनों-रात एक कर सूबे में पार्टी की धाक बनाना चाहता है। हालांकि, ये राह उतनी आसान नहीं नजर आ रही है। पूर्व सीएम ओ पनीरसेल्वम के एक ऐलान ने तमिलनाडु में BJP का समीकरण खराब कर दिया है। Panneerselvam के नेतृत्व वाली AIADMK कैडर राइट्स रिट्रीवल कमेटी ने NDA से नाता तोड़ लिया है। सूबे के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात के बाद पनीरसेल्वम ने इस संबंध में ऐलान किया जिसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

पूर्व सीएम Panneerselvam के इस ऐलान से BJP को बड़ा झटका

तमिलनाडु में एनडीए का हिस्सा बनकर डीएमके के खिलाफ लड़नी वाली एआईएडीएमके कैडर राइट्स रिट्रीवल कमेटी ने खुद को किनारे कर लिया है। सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात के बाद पार्टी के नेता व पूर्व सीएम ओ पनीरसेल्वम की उपस्थिति में पनरुट्टी एस रामचंद्रन ने कहा कि वे एनडीए से अलग हो रहे हैं। 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व Panneerselvam की पार्टी के इस ऐलान को बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है। बीजेपी दक्षिण में किला भेदने की तैयारी कर रही है। हालांकि, उसे सफलता नहीं मिल पा रही हैं और अब फिर पनीरसेल्वम का NDA छोड़ना उनके रास्ते को और कठिन करता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि निकट भविष्य में बीजेपी क्या रणनीति अपनाती है।

पलानीस्वामी भी बीजेपी से काट चुके हैं किनारा!

सियासी मैदान में अपने प्रतिद्वंदी Panneerselvam से दो-दो हाथ आजमा रहे पलानीस्वामी भी बीजेपी से किनारा काट चुके हैं। AIADMK नेता ने बीते दिनों ही तमिलनाडु में सत्ता शेयरिंग से जुड़े सवाल पर खरी-खरी बात कही थी। पलानीस्वामी ने साफ किया था कि AIADMK निकट भविष्य में किसी भी दल के साथ तमिलनाडु की सत्ता नहीं साझा करेगी। ये साफ तौर पर NDA गठबंधन में टूट का पहला मौका माना गया। ऐसे में पलानीस्वामी के ठीक बाद अब पनीरसेल्वम का खुलकर NDA से अलग होना, बीजेपी के रास्ते और कठिन करता नजर आ रहा है। बीजेपी के सहयोगी यदि ऐसे ही साथ छोड़ते रहे, तो तमिलनाडु में भगवा पार्टी की राह आसान नहीं होगा। ऐसी स्थिति में अन्नामलाई से लेकर तमाम स्थानीय नेताओं के समक्ष चुनौतियों का अंबार खड़ा नजर आएगा जिससे निपटना आसान नहीं होगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories