Monday, May 26, 2025
Homeख़ास खबरेंTej Pratap Yadav की बढ़ी मुश्किलें! फोटो वायरल होने के बाद पार्टी...

Tej Pratap Yadav की बढ़ी मुश्किलें! फोटो वायरल होने के बाद पार्टी से इतने साल के लिए किए गए निष्कासित; क्या बिहार चुनाव पर पड़ेगा असर? जानें सबकुछ

Date:

Related stories

क्या CM फेस को लेकर Lalu Yadav के परिवार में मचा घमासान? Tej Pratap ने भी ठोकी दावेदारी! Tejashwi Yadav के लिए कितनी चुनौती?

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही पूर्व सीएम लालू यादव का परिवार सांकेतिक तौर पर दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है। पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की RJD के साथ वापसी और अब मुख्यमंत्री पद को लेकर परिवार के विचार भिन्न नजर आ रहे हैं।

Tej Pratap Yadav: आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटा तेज प्रताप यादव को उनके पिता ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जिसका बाद एक बार फिर बिहार का सियासी माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। मालूम हो कि बीते दिन तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जहां वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे है और अपने प्यार का इजहार कर रहे है, हालांकि उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कहा था कि उनका फेसबुक हैक कर लिया गया है।

लालू यादव ने Tej Pratap Yadav को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

बता दें कि बीते दिन तेज प्रताप की एक फोटो वायरल हुई थी, जहां उनके फेसबुक अकाउंट पर उनकी और एक लड़की की जिसका नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है, कुछ मिनटों में ही फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। इसकी के बाद आज लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ।

अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद”।

फोटो वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने दी थी सफाई

बता दें कि Tej Pratap Yadav के फेसबुक अकाउंट पर बीती शाम को एक फोटो वायरल हुई, जहां तेज प्रताप केे साथ एक लड़की दिख रही है, जिनका नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है, पोस्ट वायरल होने के बाद तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे”।

क्या बिहार चुनाव में इस घटना के बाद RJD पर पड़ेगा असर?

बताते चले इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है, जिसे देखते हुए लालू यादव ने कड़ा फैसला लेते हुए Tej Pratap Yadav को पार्टी से निष्काष्ति कर दिया है। माना जा रहा है कि यह घटना पार्टी की छवि को खराब कर सकती है, साथ ही राजनीति के लिहाज से भी इसका सही संदेश जाता नहीं दिख रहा था, हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि अब तेज प्रताप यादव की आगे की रणनीति क्या होती है।

Latest stories