सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंTejashwi Yadav के आरोपों की Election Commission ने खोल दी पोल! मतदाता...

Tejashwi Yadav के आरोपों की Election Commission ने खोल दी पोल! मतदाता सूची जारी कर बता दी सच्चाई; चेक करें डिटेल

Date:

Related stories

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी कुछ दिन का समय बाकी है, लेकिन अभी से ही बिहार में सियासी पारा सातवे आसमान पर है। विपक्ष SIR को लेकर लगातार चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा कर रहा है। इसी बीच आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि “वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं है, हम चुनाव कैसे लड़ेंगे। हालांकि मामला तुल पकड़ता देख कुछ देर में ही Election Commission एक्शन मोड में नजर आ गया है, और उसने District Administration Patna के एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव की फोटो के साथ सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी और बताया कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है।

Tejashwi Yadav के आरोपों की Election Commission ने खोल दी पोल

गौरतलब है कि आरजेडी नेता Tejashwi Yadav बकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी, कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से नाम हटा दिया है। हालांकि कुछ देर बाद ही Election Commission ने मतदाता सूची जारी कर सच्चाई बता दी। चुनाव आयोग ने District Administration Patna के एक्स हैंडल के माध्यम से जानकारी शेयर की है। जिसमे लिखा है कि

“कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है। इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जाँच की गई। इसमें यह स्पष्ट हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है। वर्तमान में उनका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर अंकित है। पूर्व में उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केन्द्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था”।

विपक्ष और चुनाव आयोग के बीच लगातार बढ़ रही है तनातनी

गौरतलब है कि SIR के बाद से ही विपक्ष और सरकार के बीच तनातनी लगाताार जारी है। विपक्ष चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहा है, तो वहीं आयोग लगातार विपक्ष का जवाब दे रहा है। वहीं Tejashwi Yadav के आरोपों पर चुनाव ने जानकारी दी कि, “माननीय नेता प्रतिपक्ष का EPIC नं. RAB0456228 है। बिहार विधानसभा निर्वाचन, 2020 में भी माननीय नेता प्रतिपक्ष द्वारा अपने शपथ पत्र में उपर्युक्त EPIC नं. ही जिक्र किया गया है। संलग्न निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या 511 पर यह देखा जा सकता है”। हालांकि अब देखना दिलचस्पी होगा कि आने वाले समय में चुनाव आयोग विपक्ष को किस तरह से जवाब देता है।

Latest stories