Home ख़ास खबरें लालू परिवार में कहीं खुशी तो कहीं गम! Tejashwi Yadav दूसरी बार...

लालू परिवार में कहीं खुशी तो कहीं गम! Tejashwi Yadav दूसरी बार बने पिता, तो Tej Pratap की पूर्व पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप; जानें डिटेल

Tejashwi Yadav दूसरी बार पिता बन गए है, तो वहीं बड़े भाई तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है।

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav, Tej Pratap Yadav - फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Tejashwi Yadav: पूरा लालू परिवार आजकल सुर्खियों में बना हुआ है, एक तरफ जहां तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद ने पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया है, दूसरी तरफ आज Tejashwi Yadav दूसरी बार पिता बन गए है। इसकी जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। वहीं अब पूर्व पत्नी एश्वर्या राय ने एक बार फिर तेज प्रताप और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है, यानि साफ शब्दों में कहें तो लालू परिवार में एक तरफ खुशी, तो एक तरफ गम का माहौल है।

Tejashwi Yadav दूसरी बार बने पिता

बता दें कि Tejashwi Yadav दूसरी बार पिता बन गए है, उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है, इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडििया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान”! गौरतलब है कि तेजस्वी की पहले से ही एक बेटी है। वहीं बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “अपने परिवार में छोटे पोते का गर्व से स्वागत करते हुए”!

Tej Pratap की पूर्व पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप

मालूम हो कि तेज प्रताप यादव के फेसबुक से एक फोटो शेयर की गई थी, जहां उन्होंने अपने प्यार का खुलासा किया था, उसके बाद से बिहार में सियासत पूरी तरह से गरमा गई थी, हालांकि कुछ समय बाद तेज प्रताप की तरफ से सफाई भी सामने आई थी कि उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। कुछ घंटे बाद ही आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वह तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर रहे है।

वहीं अब पूर्व पत्नी ने Tej Pratap Yadav और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “हम ये पूछना चाहते है कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो फिर मेरी शादी क्यों करवाई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की, मुझे मारा क्यों गया, ये लोग सब मिले है, इलेक्शन की बात है इसलिए इन लोगों ने ये ड्रामा रचा हुआ है। उनसे पूछिए कि मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी। उनसे पूछिए की मेरा क्या होगा। बता दें कि इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल स शेयर किया गया है।

Exit mobile version