Home ख़ास खबरें Tejashwi Yadav Voter List: ‘हम चुनाव कैसे लड़ेंगे…’ बिहार के पूर्व डिप्टी...

Tejashwi Yadav Voter List: ‘हम चुनाव कैसे लड़ेंगे…’ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने Election Commission पर लगाया गंभीर आरोप; मचा हडकंप

Tejashwi Yadav Voter List: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने Election Commission पर गंभीर आरोप लगाया है।

Tejashwi Yadav Voter List
Tejashwi Yadav - फाइल फोटो

Tejashwi Yadav Voter List: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने Election Commission पर गंभीर आरोप लगाते हुआ बड़ा खुलासा किया, जिसके बाद बिहार नहीं पूरे देश की राजनीति गरमा गई है। दरअसल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Voter List) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि “मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। हम चुनाव कैसे लड़ेंगे? ताज्जुब की बात है”। गौरतलब है कि इसके बाद बिहार की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है।

Tejashwi Yadav ने Election Commission पर लगाया गंभीर आरोप

बता दे कि आरजेडी नेता Tejashwi Yadav ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि इस वीडियो को Office of तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। Tejashwi Yadav Voter List पर उन्होंने कहा कि

“यह एप्लीकेशन है और उसे मेरा नाम नहीें है, हम चुनाव कैसे लड़ेंगे”? यह चुनाव आयोग का नंबर है और ये ईपीआईसी नंबर है। चुनाव लड़ने के लिए आपको बिहार का वोटर होना चाहिए, तब आप चुनाव लड़ सकते है, यह बहुत ताज्जुब की बात है। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर इसे लेकर आऱोप लगाया है।

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से कर दी ये बड़ी मांग

गौरतलब है कि बिहार में जब से SIR लागू हुआ है। विपक्ष चुनाव आयोग से लगातार हमलावर नजर आ रही है। इसी बीच Tejashwi Yadav ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि

“हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग इस प्रक्रिया में हो रही धोखाधड़ी का खुलासा करे। एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से इसमें कोई पारदर्शिता नहीं रही है। अचानक, बिना किसी राजनीतिक दल को शामिल किए, बिहार में एसआईआर कराने का फैसला ले लिया गया। “एसआईआर प्रक्रिया की शुरुआत से ही इसमें कोई पारदर्शिता नहीं रही है, उन्होंने इसे राजनीतिक दलों को शामिल किए बिना शुरू कर दिया, विपक्ष ने समय पर सवाल उठाया, हमारे प्रतिनिधिमंडल ने ईसीआई अधिकारियों से मुलाकात की, हमारी शिकायतों और सुझावों पर ध्यान नहीं दिया गया, ईसीआई ने सुप्रीम कोर्ट के सुझावों की भी उपेक्षा की, हम कह रहे थे कि गरीब लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे, हालांकि ईसीआई ने कहा कि ऐसा नहीं होगा”। मालूम हो कि एसआईआर को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग पर लगातार तंज कस रहा है।

Exit mobile version