Kalyan Banerjee Kirti Azad: तमाम सवालों में घिरीं बंगाल सीएम ममता बनर्जी के लिए पार्टी की अंदरुनी कलह एक नई चुनौती बनकर सामने आ रही है। दरअसल, हुआ कुछ यूं है कि पार्टी के दो सांसद पब्लिक फोरम पर भिड़ गए हैं। BJP के आरोपों के मुताबिक कल्याण बनर्जी कीर्ती आजाद के बीच वॉट्सग्रुप ग्रुप में तू-तू-मैं-मैं हुई है। अमित मालवीय ने इससे जुड़ा स्क्रीन शाट भी साझा किया है। कहा जा रहा है कि कीर्ती आजाद कल्याण बनर्जी का यू सरेआम एक-दूजे से भिड़ना Mamata Banerjee के लिए नई चुनौती है। कथित रूप से Kalyan Banerjee Kirti Azad के बीच किसी इंटरनेशनल ग्रेट लेडी का भा जिक्र है जिस पहले को समझने के लिए दुनिया बेताब है। बड़ा सवाल है कि Mamata Banerjee अपने दो करीबी सांसदों की लड़ाई के बीच चुनौती से कैसे उभरेंगी।
टीएमसी सांसद Kalyan Banerjee Kirti Azad के बीच नोक-झोंक ने बढ़ा दीं बंगाल सीएम की मुश्किलें!
यदि आपकी सक्रियता सोशल मीडिया पर होगी, तो निश्चित रूप से ये प्रकरण आपके नजरों से होकर गुजरा होगा। सांसद कल्याण बनर्जी कीर्ती आजाद झा के बीच कथित रूप से हुई नोक-झोंक का स्क्रीन शाट तक साझा किया जा रहा है। ऐसे में एक ओर बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला में तमाम सवालों का सामना कर रहीं ममता बनर्जी अब इस नई कलह में फंस गई हैं। Kalyan Banerjee Kirti Azad के बीच वॉट्सग्रुप ग्रुप में हुई बातचीत बंगाल सीएम के लिए नई चुनौती साबित हो रही है।
BJP की ओर से अमित मालवीय ने दोनों सांसदों के बीच बातचीत के कुछ अंश साझा कर Mamata Banerjee से सवाल पूछे हैं। इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद TMC की ओर से अभी कोई आधिकारि जानकारी नहीं साझा की गई है। ऐसे में सांसदों के बीच कथित रूप से हुई नोक-झोंक से जुड़े मामले में चुप्पी साधे बैठी बंगाल सीएम कैसे चुनौतियों से निपटती हैं, ये देखने वाली बात होगी।
अंदरुनी चैट के सामने आने से कल्याण बनर्जी कीर्ति आजाद के बीच हुए नोक-झोंक का खुला पोल!
अब ये सवाल तो बाद में पूछा जाएगा कि टीएमसी नेताओं के हाईप्रोफाइल वॉट्सऐप ग्रुप की अंदरुनी चैट बीजेपी नेता तक पहुंचाने वाला भेदी कौन है? पहले सबका ध्यान TMC नेताओं की गतिविधियों पर है। कथित रूप से Kalyan Banerjee Kirti Azad के बीच हुई नोक-झोंक का पोल खुलने के बाद पार्टी अलर्ट पर है। कल्याण बनर्जी का ‘इंटरनेशनल ग्रेट लेडी’ का जिक्र करना, उसकेकई बॉयफ्रेंड और होम मिनिस्ट्री से तगड़ा कनेक्शन की बात करना, फिर कीर्ति आजाद का कल्याण बनर्जी को करारा जवाब देना। ये सब कुछ कई सवालों को जन्म दे रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि Mamata Banerjee की नाक के नीचे टीएमसी सांसदों के बीच क्या-क्या चल रहा है। फिलहाल सबकी नजरें रहस्मयी इंटरनेशनल ग्रेट लेडी से जुड़े खुलासे पर टिकी हैं। कहा जा रहा है इस मामले में तभी कुछ सामने आएगा, जब कल्याण बनर्जी या कीर्ति आजाद अपना पक्ष रखेंगे।