Sanjay Nishad: पटना से निकले हिजाब प्रकरण की चर्चा अब देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ का सियासी पारा भी इसको लेकर बढ़ता नजर आ रहा है। पूरा मामला योगी सरकार में मंत्री व निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद के एक बयान से जुड़ा है। संजय निषाद ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला का हिजाब उठाने पर विवादित बयान दिया है। मंत्री संजय निषाद ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि नकाब छू दिया तो इतना हो गया, कहीं और छूते तब क्या हो जाता। इस विवादित बयान को लेकर यूपी से लेकर बिहार तक हो-हल्ला मचा है और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। सपा सांसद इकरा हसन, सुप्रिया सिंह श्रीनेत, अलका लांबा, महबूबा मुफ्ती के बाद बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने भी इस बयान की निंदा की है।
नीतीश कुमार के हिजाब प्रकरण को लेकर मंत्री Sanjay Nishad का विवादित बयान
भारत समाचार से बात करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने विवादित बयान दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में बीते कल एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने को लेकर संजय निषाद ने कुछ ऐसा कहा कि हो-हल्ला मच गया।
यूपी सरकार के मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार का लगभग बटाव करते हुए कहा कि “नकब खींच नहीं रहे हैं, हटा रहे हैं। इस पर लोगों को हो-हल्ला नहीं करना चाहिए। वो भी तो आदमी हैं न, पीछे नहीं पड़ जाना चाहिए। छू दिया नकाब तो इतना हो गया, कहीं और छूते तब क्या हो जाता। नकाब पर इतना है, कहीं और चेहरा छू जाता या कहीं और ऊंगली पड़ जाती तब क्या करते आप लोग। नकाब छूना लाजमी है क्योंकि प्रमाण पत्र वही व्यक्ति ले रहा है या नहीं ये भी तो देखना है।” संजय निषाद के इस बयान को लेकर यूपी से बिहार तक हो-हल्ला मचा है और तल्ख प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।
मंत्री संजय निषाद के बयान से यूपी से बिहार तक मचा हो-हल्ला
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान को लेकर यूपी से बिहार तक सियासी हो-हल्ला मचा है। यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने संजय निषाद के बयान को बर्दाश्त से बाहर का वक्तव्य बताते हुए माफी मांगने की बात कह चुकी है। इससे इतर तमाम अन्य सपा और कांग्रेस के नेता संजय निषाद के बयान को महिला विरोधी करार देते हुए माफी मांगने की नसीहत दे रहे हैं। इससे पूर्व सांसद इकरा हसन, सुप्रिया श्रीनेत, अलका लांबा, महबूबा मुफ्ती, इल्तिजा मुफ्ती समेत तमाम अन्य महिला नेत्रियों ने भी सीएम नीतीश कुमार के कृत्य की भर्त्सना करते हुए माफी मांगने की बात कह चुकी हैं।






