VP Election 2025: इस बार का उपराष्ट्रपति चुनाव काफी महत्वपूर्ण और रोमांच भरा होने जा रहा है। मालूम हो कि बीते दिन इंडिया गठबंधन ने भी उपराष्ट्रपति पद के नाम की घोषणा कर दी है, सबसे दिलचस्प बात है कि दोनों ही दक्षिण से आते है। वहीं यह Rahul Gandhi का एक मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है। बीजेपी की तरफ से सीवी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन की तरफ से बी सुदर्शन रेड्डी चुनावी मैदान में उतरे हुए है। VP Election 2025 इस बार और भी खास इसलिए होने जा रहा है कि क्योंकि सबकी नजर एनडीए के घटक दल के नेता चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी और चंद्रशेखर राव पर रहने वाली है। चलिए आपको इससे जुड़ा पूरा माजरा
क्या चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी और चंद्रशेखर राव के लिए उपराष्ट्रपति चुनाव बनेगा सरदर्द?
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस रेड्डी आंध्र प्रदेश से हैं बीजेपी के राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। मालूम हो कि चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी भी आंध्र प्रदेश है, जिसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दोनों नेता आंध्र प्रदेश के रहने वाले उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार जस्टिस रेड्डी को या फिर बीजेपी के राधाकृष्णन को वोट देते है। इसलिए कई एक्सपर्ट इसे Rahul Gandhi का एक मास्टर स्ट्रोक भी मान रहे है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नायडू और जगन अपने गृह राज्य आंध्र प्रदेश से आने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस रेड्डी का समर्थन करेंगे या पड़ोसी राज्य के प्रतिद्वंद्वी का, अगर एनडीए नेता अपने राज्य के उम्मीदवार जिसे इंडिया गठबंधन ने चुनावी मैदान में उतारा है और उन्हें वोट देते है तो, यह एनडीए के लिए एक खतरे की घंटी हो सकती है।
क्या बीजेपी के लिए VP Election 2025 साबित होगी अग्नि परीक्षा?
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद विपक्ष बीजेपी पर लगातार कटाक्ष कर रही है, और गंभीर आरोप लगा रही है। अब 7 सितंबर 2025 को VP Election 2025 के लिए मतदान होना है, लेकिन इंडिया गठबंधन ने मोदी स्टाइल में ही ‘मास्टर स्ट्रोक’ चल दिया है। दरअसल इंडिया गठबंधन ने आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले बी सुदर्शन रेड्डी को चुनावी मैदान उतारा है। वहीं एनडीए के घटक दल के नेता चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी भी उसी राज्य से ताल्लुक रखते है।
जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठा रहा है कि क्या यह दोनों नेता बी सुदर्शन रेड्डी को वोट करेंगे, क्योंकि वह उन्हीं के राज्य से आते है, या फिर बीजेपी के राधाकृष्णन को जो तमिलनाडु से ताल्लुक रखते है। हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। अगर चुनाव का समीकरण देखा जाए तो बीजेपी के पास पूरी बहुमत है, लेकिन अगर चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी और चंद्रशेखर राव इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को वोट देते है तो मामला उलट सकता है।