शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमदेश & राज्यRam Navami Violence: NHRC ने CM Mamata Banerjee पर उठाए सवाल, जस्टिस...

Ram Navami Violence: NHRC ने CM Mamata Banerjee पर उठाए सवाल, जस्टिस नरसिम्हा बोले- ‘राज्य को सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं’

Date:

Related stories

Mamata Banerjee: Lok Sabha चुनाव से पहले बंगाल CM की तल्ख टिप्पणी, INDIA Alliance से किया किनारा!

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' समूह (INDIA Alliance) की वरिष्ठ नेता ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोक सभा 2024 चुनाव के पहले अहम टिप्पणी की है।

West Bengal Politics: CM Mamata पर भड़के बीजेपी नेता Suvendu Adhikari, बोले-‘बेशर्म कम्युनल सीएम, बधाई देने का यही तरीका है’

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर ईद के मौके पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया। अधिकारी ने सीएम को बेशर्म कम्युनल मुख्यमंत्री संबोधित करते हुए पूछा कि क्या ईद उल फितर के त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय को बधाई देने का क्या यही तरीका है?

Ram Navami Violence: NHRC की टीम ने बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। टीम ने हाल ही में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया था। रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में NHRC की एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने 30 मार्च 2023 को हावड़ा और फिर हुबली में हुई हिंसा को लेकर जांच की थी। कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस नरसिम्हा ने इस हिंसा को ममता सरकार की प्रशासनिक विफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल में इस समय कानून व्यवस्था की जो स्थिति है उस सूरत में तो सिर्फ ईश्वर ही बचा सकते हैं।

पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि ‘रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ है। हमने जो जानकारी जुटाई है,उसके मुताबिक तो शोभायात्रा शांतिपूर्वक शुरू हुई थी और उस समय पुलिस बल तैनात भी था लेकिन जैसे ही उपद्रवियों ने यात्रा पर ईंट-पत्थर बरसाना चालू हुए, पुलिस वहां से पूरी तरह हट गई। कुछ इलाकों में उपद्रवी जबरन घुसे और एक तबके के घरों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई। आप देखिए मुख्यमंत्री जी की भाषा में तुम है। जो लोग रामनवमी मना रहे थे वो तुम हैं। बाकि जो हिस्सा है जैसे कि सरकार  और उपद्रवियों का,वह उनके लिए हम हैं। लोकतंत्र में यह अच्छा नहीं है।’

इसे भी पढ़ेंः Bomb attack on TMC office: बंगाल में TMC दफ्तर पर बम से हमला और फायरिंग! इस संगठन को ठहराया जिम्मेदार

जांच से सरकार डरी हुई

जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि NHRC कमेटी की जांच से सरकार डरी हुई है। क्यों उसे मालूम है कि उनका भेद खुल जाएगा। NHRC टीम को रिसड़ा जाने से रोका गया। पुलिस कह रही धारा 144 लगी हुई है। लेकिन यहां तो कुछ भी नहीं है। ‘यह पूरी तरह प्रशासनिक विफलता है। यहां सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ितों पर ही कार्रवाई कर दी। जांच में सामने आया कि एक महिला के 2 भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब थाने मिलने गई तो देखा दोनों हाथ-पैर बांध रखे हैं। धमकाया जा रहा है कि आवाज निकाली तो और खराब होगा’

इसे भी पढ़ेंःRahul Gandhi के ट्वीट से भड़के CM Himanta, बोले- ‘पीएम मोदी के दौरे के बाद मानहानि का केस

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories