West Bengal Elections: टीएमसी या बीजेपी…अगर आज चुनाव हो तो कौन जीतेगा पश्चिम बंगाल? सर्वे रिपोर्ट पढ़कर आंखें खुली रह जाएंगी

West Bengal Elections: इंडिया टुडे-सीवोटर के ताजा ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की स्थिति अब भी मजबूत बनी हुई है। वहीं, देशभर में "मोदी लहर" बरकरार है। हो सकता है कि जमीनी सच्चाई इससे अलग हो। लेकिन अगर इसी सर्वे को जनता का मिजाज मानें तो, राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए भी अच्छे संकेत मिले हैं।

West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अपने पिछले प्रदर्शन को लगभग बरकरार रख सकती हैं। जबकि बीजेपी कुछ सीटों के बढ़त के साथ हल्की आगे बढ़ सकती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो लोकसभा चुनाव 2024 वाले प्रदर्शन के आस-पास दोनों पार्टी दिख रही है। वह भी सीटों के मामले में आगे-पीछे होने की संभावनाओं के साथ। यह अनुमान इंडिया टुडे-सीवोटर के ताजा ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में सामने आया है।

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 42 में से 29 सीटें जीतकर पश्चिम बंगाल में अपना दबदबा कायम रखा था, जबकि बीजेपी 12 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, इस सर्वे में तृणमूल कांग्रेस की सीटों में मामूली गिरावट होने के संकेत को नकारा नहीं गया है। बताया गया है कि प्रदेश में टीएमसी की स्थिति अब भी मजबूत बनी हुई है। दूसरी ओर, बीजेपी के प्रदर्शन में धीरे-धीरे सुधार के संकेत मिल रहे हैं। इंडिया टुडे-सीवोटर के ताजा ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में रिपोर्ट में भाजपा की सीटें बढ़कर 14 तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है। यह बढ़ोतरी अगस्त महीने के सर्वे में बीजेपी के लिए अनुमानित 11 सीटों से ज़्यादा है। यानी बीते महीनों में बीजेपी कुछ हद तक अपनी खोई हुई जमीन वापस हासिल करने में सफल रही है।

देश में मोदी लहर बरकरार ! – West Bengal Elections

फिलहाल, देशभर में “मोदी लहर” बरकरार है। हो सकता है कि जमीनी सच्चाई इससे अलग हो। लेकिन अगर इसी सर्वे को जनता का मिजाज मानें तो, राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए भी अच्छे संकेत मिले हैं। पिछले आठ हफ़्तों में किए गए इस सर्वे में देश भर से 125,000 से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे के मुताबिक, भाजप के नेतृत्व वाला एनडीए राष्ट्रीय स्तर पर 350 से ज़्यादा सीटें जीत सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि सर्वे को आखिरी सच नहीं मानना ​​चाहिए, लेकिन इसके ट्रेंड्स मौजूदा राजनीतिक माहौल का अंदाज़ा ज़रूर देते हैं।

पश्चिम बंगाल में कब होंगे विधानसभा चुनाव?

आपको बता दें कि यह सर्वे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से ठीक दो महीने पहले आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। ऐसी अटकलें हैं कि चुनाव आयोग फरवरी के आखिर तक तारीखों का ऐलान कर सकता है। इस बीच, इंडिया टुडे-सी वोटर मूड ऑफ द नेशन सर्वे रिपोर्ट ने राजनीतिक गलियारों में ज़ोरदार चर्चा छेड़ दी है। जहाँ एक तरफ बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ मज़बूत करने में लगी है, वहीं राज्य की राजनीति में तृणमूल कांग्रेस की प्रासंगिकता को भी नकारा नहीं जा सकता। हालांकि, कई बार लोकसभा के चुनावों में जनता का जो मूड रहता है, विधानसभा इलेक्शन में भी वही बरकरार नहीं रहता है।

Exit mobile version